यूपी न्यूज

मंदिर की घंटी बजाने पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने भेजा नोटिस, ध्वनि प्रदूषण कम करने की अपील

Greater Noida: नोएडा में मंदिर की घंटी को बजाने से ध्वनि प्रदूषण हुआ, जिस वजह से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोटिस भेज दिया।

नोएडाAug 22, 2024 / 08:58 am

Sanjana Singh

Greater Noida

Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में मंदिर में घंटी बजाने से हुए ध्वनि प्रदूषण पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) की तरफ से एक नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। लोगों ने जमकर कमेंट किया है और लिखा है कि अगर योगीराज में यह होगा तो फिर क्या किया जाए। 
जानकारी के मुताबिक, मामला गौर सौंदर्यम सोसायटी का है। वहां रहने वाले एक निवासी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शिकायत दी थी कि सोसायटी के मंदिर में बजने वाली घंटियों से काफी ज्यादा प्रदूषण होता है। इस पर यूपीपीसीबी ने सोसायटी को नोटिस भेजा है।
यह भी पढ़ें

यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को तोहफा, बसों में मिलेगी मुफ्त सुविधा, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन!

सोसायटी से नोटिस पर जवाब भी मांगा

सोसायटी में रहने वाले मुदित बंसल ने 30 जुलाई को ई-मेल से यूपीपीसीबी को शिकायत भेजी थी। इसके बाद 5 अगस्त को यूपीपीसीबी ने मंदिर की घंटी से होने वाले ध्वनि प्रदूषण का निरीक्षण किया था। जांच के दौरान मंदिर की घंटी से 70 डेसिबल का शोर मिला। सोसायटी को जारी नोटिस में कहा गया कि ध्वनि प्रदूषण नियम, 2000 के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, जिससे लोगों को घंटी के शोर से समस्या न हो। सोसायटी से नोटिस पर जवाब भी मांगा गया है। यह नोटिस सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / UP News / मंदिर की घंटी बजाने पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने भेजा नोटिस, ध्वनि प्रदूषण कम करने की अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.