यूपी न्यूज

पुलिस स्मृति दिवस: एडीजी, आईजी, एसएसपी ने दी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि

सोमवार को बरेली रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश की रक्षा और सेवा के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले साहसी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बरेलीOct 21, 2024 / 04:36 pm

Avanish Pandey

बरेली। सोमवार को बरेली रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश की रक्षा और सेवा के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले साहसी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

21 अक्टूबर को मनाया जाता है स्मृति दिवस

पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्टूबर को उन वीर जवानों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स इलाके में चीनी सैनिकों के हमले के दौरान अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। इस संघर्ष में 10 सीआरपीएफ जवानों की शहादत ने पुलिस बल की वीरता और त्याग की मिसाल कायम की, और उनकी स्मृति में हर साल इस दिन को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।

शहीदों के परिवार वालों को किया गया सम्मानित

बरेली में आयोजित इस समारोह में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया गया और उनके बलिदान को नमन किया गया। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों के साहस और निडरता की सराहना करते हुए उनके अमूल्य योगदान को याद किया गया।इस विशेष आयोजन में बरेली ज़ोन के अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र, एसपी क्राइम मुकेश कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Hindi News / UP News / पुलिस स्मृति दिवस: एडीजी, आईजी, एसएसपी ने दी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.