scriptउन्नाव में पुलिस विभाग में बड़ा उलटफेर: एक ने थानाध्यक्ष का पद गंवाया, छः के कार्य क्षेत्र में बदलाव | Police department changes: one lost post of SHO, Transfer of 6 | Patrika News
यूपी न्यूज

उन्नाव में पुलिस विभाग में बड़ा उलटफेर: एक ने थानाध्यक्ष का पद गंवाया, छः के कार्य क्षेत्र में बदलाव

उन्नाव में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। एक थानाध्यक्ष ने अपनी कुर्सी गंवा दी। तो अन्य के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया। देर रात स्थानांतरण सूची जारी की गई है।

उन्नावJun 26, 2024 / 08:07 am

Narendra Awasthi

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में छह दरोगा के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। जिनमें एक थानाध्यक्ष है और 4 चौकी इंचार्ज शामिल हैं।‌ देर रात जारी की गई सूची में बताया गया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह स्थानांतरण किए गए। सबसे बड़ा उलट फेर असोहा थानाध्यक्ष के साथ हुआ है। जिन्हें थानाध्यक्ष से चौकी प्रभारी बना दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Good news स्कूल की छुट्टी को लेकर बड़ी खबर: जानें अब कब खुलेगा विद्यालय

थानाध्यक्ष असोहा उप निरीक्षक राम औतार को आसीवन थाना क्षेत्र के हैदराबाद का चौकी प्रभारी बनाया गया है। जबकि चौकी प्रभारी जाजमऊ थाना गंगाघाट विमल कांत गोयल को थानाध्यक्ष असोहा के पद पर भेजा गया है। इसके साथ ही उप निरीक्षक हरी निवास शर्मा को गंगाघाट थाना क्षेत्र के बालू घाट चौकी प्रभारी से वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद के साथ थाना बीघापुर स्थानांतरित किया गया है।

राजेश कुमार मिश्रा बने बालू घाट चौकी प्रभारी

उप निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा को चौकी प्रभारी गंज मुरादाबाद थाना बांगरमऊ से चौकी प्रभारी बालू घाट थाना गंगा घाट बनाया गया है। उपनिरीक्षक राजीव भदौरिया को चौकी प्रभारी हैदराबाद थाना आसीवन से चौकी प्रभारी जाजमऊ थाना गंगा घाट और जितेंद्र पांडे को सफीपुर थाना से चौकी प्रभारी गंज मुरादाबाद थाना बांगरमऊ भेजा गया है।

Hindi News/ UP News / उन्नाव में पुलिस विभाग में बड़ा उलटफेर: एक ने थानाध्यक्ष का पद गंवाया, छः के कार्य क्षेत्र में बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो