ग्लू लगाकर एटीएम में फंसाते थे डेबिट कार्ड
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि साइबर क्राइम थाने की टीम ने मुखबिर की सूचना पर नोएडा निवासी फैजान हुसैन और प्रशांत उर्फ पुच्ची को पिलखुवा फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में ठगों ने बताया कि वे एटीएम बूथ के अंदर हेल्पलाइन नंबर लिखकर, एटीएम के स्लॉट में ग्लू लगा देते हैं। साथ ही वहीं जमे रहते हैं। सैकड़ों लोगों को मूर्ख बना चुके हैं आरोपी
जैसे ही एटीएम बूथ में कोई कैश निकालने आता है और डेबिट कार्ड लगाकर पिन डालता है तो कभी प्रशांत और कभी फैजान हुसैन पीछे खड़े होकर पिन देख लेते हैं। वह कार्ड मशीन से बाहर निकालने की कोशिश करता है तो ग्लू की वजह से फंस जाता है। ऐसे में परेशान होकर वह एटीएम के ऊपर लिखे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करता है। यह नंबर आरोपी ही मार्कर से कागज पर लिखकर चिपकाते थे। वह लोगों को यह कहकर मूर्ख बनाते थे कि उनका ये कार्ड टेक्निकल कर्मचारी निकालेगा और आपको बैंक बुलाकर कार्ड दे दिया जाएगा। जब पीड़ित वहां से चले जाते थे तब आरोपी कार्ड को प्लास की मदद से निकालकर किसी अन्य एटीएम से कैश निकाल लेते थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी किराये पर गाड़ी लेकर व अपनी स्कूटी या अन्य किसी वाहन से दिल्ली से निकलते थे। अलग-अलग शहरों में घूम कर सैकड़ों लोगों को शिकार बना चुके हैं। उनके साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।