28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Parliament : सांसद इमरान मसूद ने संसद में उठाई मांग, शाकम्भरी देवी के नाम हो सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम

Parliament : सांसद इमरान मसूद ने सहारनपुर के साथ-साथ देवबंद रेलवे स्टेशन का नाम भी बदलने की मांग संसग में उठाई है।

2 min read
Google source verification
MP Imran Masood

संसद में बोलते हुए सांसद इमरान मसूद ( स्रोत सोशल मीडिया)

Parliament : सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ( Imran Masood ) ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर माता शाकम्भरी देवी के नाम पर रखे जाने की मांग की है। उन्होंने संसद ( Parliament ) में यह मुद्दा उठाया है। इसके साथ ही उन्होंने देवबंद रेववे स्टेशन ( Saharanpur Railway Station ) का नाम भी बदलने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि देवबंद ( Deoband ) रेलवे स्टेशन का नाम मौलाना हुसैन अहमद मदनी के नाम पर रखा जाए।

संसद ( Parliament ) में गूंजा सहारनपुर और देवबंद रेलवे स्टेशन का नाम

संसद में बोलते हुए इमरान मसूद ( Saharanpur MP ) ने कहा कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नामकरण माता शाकंभरी देवी के नाम पर होना चाहिए। माता शाकम्भरी देवी सिद्धपीठ है। इसी तरह उन्होंने देवबंद रेलवे स्टेशन का नाम भी बदलने की मांग उठाई और देवबंद स्टेशन का नाम मौलाना हुसैन अहमद मदनी साहब के नाम पर रखे जाने के लिए कहा। सांसद ने कहा कि मां शाकंभरी देवी का सहारनपुर क्षेत्र से गहरा धार्मिक संबंध है। ठीक इसी तरह से देवबंद की पहचान विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान 'दारुल' उलूम से है। आगे कहा कि देवबंद में मौलाना हुसैन अहमद मदनी साहब ने समाज और राष्ट्र के हित में अतुलनीय योगदान दिया। अगर सरकार इस तरह से सहारनपुर और देवबंद रेलवे स्टेशन का नाम बदलती है तो इससे सहारनपुर क्षेत्र की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को सम्मान मिलेगा।

सहारनपुर से प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन की मांग उठाई

सांसद इमरान मसूद ने सहारनपुर से प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन चलाने जाने की मांग भी उठाई। उन्होंने सहारनपुर से अलीगढ़ होते हुए प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक एक वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने की भी मांग की है। इसके साथ ही मेरठ-दिल्ली रैपिड रेल का विस्तार सहारनपुर तक कराए जाने की मांग भी उठाई है। इस तरह सांसद इमरान मसूद ने सहारनपुर को लेकर कई मांगे उठाई।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इमरान मसूद

सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम शाकम्भरी देवी के नाम से किए जाने की मांग का सांसद इमरान मसूद का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा सांसद ने सहारनपुर में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि, सहारनपुर में नेफ्रोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक और अन्य गंभीर बीमारियों के रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध किया कि सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं की स्थापना कराए जाने के साथ-साथ यहां पर अनुभवी चिकित्सकों की नियुक्ति भी की जाए।

यह भी पढ़ें: इमरान मसूद के होली खेलने से देवबंदी उलेमा नाराज, सांसद ने कहा…