यह भी पढ़ें
टमाटर की कीमतों में उछाल जारी, नोएडा में बिक रहा 80 से 100 रुपये किलो
दरअसल, ट्रेनों के चलने के बाद रेलवे ने चेकिंग अभियान में तेजी ला दी। बीते नौ महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो उत्तर रेलवे में टिकट चेकिंग टीम ने एक सौ करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया। ये जुर्माना बिना टिकट यात्रा करते पाए गए यात्रियों पर लगा है। उत्तर रेलवे प्रशासन का कहना है कि एक अप्रैल 21 से 5 दिसंबर 21 तक उत्तर रेलवे के सभी मंडलों की टीम ने बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों के चेकिंग अभियान चलाया था। जिन लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे थे, वह बिना टिकट ही यात्रा करने लगे थे। रेलवे ने इस दौरान एक सौ करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है। मुरादाबाद रेल मंडल ने सिर्फ नवंबर महीने में ही 7.33 करोड़ रुपये जुर्माने के रुप में वसूला है।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने जोन के सभी चेकिंग स्टाफ की सराहना की और इस तरह की लगातार चेकिंग जारी रखने के आदेश दिए हैं। बता दें कि अब नियमित ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। जिसकी वजह से लोगों को ट्रेनों में कंफर्म बर्थ आसानी से मिल रहे हैं।