यूपी न्यूज

प्राइवेट कम्पनी में बतौर इलेक्ट्रिशियन काम कर रहे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, परिजनों ने खड़े किए सवाल

ललितपुर जिले बन रहे मेडिकल कॉलेज में बीती रात एक 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । बताया जा रहा है कि उसकी मृत्यु करंट लगने से हुई है लेकिन परिजनों ने सवाल खड़ा करते हुए विद्युत से मौत होने का इनकार कर दिया है।

Oct 04, 2022 / 02:23 pm

Anand Shukla

मृत इलेक्ट्रीशियन का भाई

एक निजी कंपनी में बतौर इलेक्ट्रीशियन काम कर रहे एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह व्यक्ति जनपद के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग में विद्युत संबंधी कार्य कर रहा था। उसे यहां पर काम करते हुए करीब डेढ़ महीने से अधिक दिन हो हुए थे। विगत रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में निर्माणाधीन कॉलेज की बिल्डिंग में ही उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में साथी मजदूर उसे जिला चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर डाक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
उक्त घटना के संबंध में साथी मजदूरों ने विद्युत करंट से मौत का कारण बताया तो परिजनों ने उसकी मौत पर सवाल खड़े करते हुए विद्युत करंट से हुई मौत से साफ इनकार कर दिया। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें

मुलायम सिंह यादव के स्वस्थ होने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं,महिलाओं और बच्चों ने किया हवन पूजन

प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 बर्षीय इलेक्ट्रिशियन सुनील कुमार पुत्र ओमप्रकाश पिछले करीब डेढ़ महीने से जनपद के ग्राम अमरपुर के पास बन रहे निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग में रहकर विद्युत संबंधी कार्य देख रहा था।
बताया गया है कि इलेक्ट्रीशियन सुनील कुमार यूनिक पीएसपी नामक कम्पनी में कार्यरत था, जो अमरपुर में बन रही निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग में स्विचिंग का कार्य अर्थात सुबह और शाम लाइट जलाने और बुझाने का कार्य कर रहा था।
सोमवार को देर शाम करीब 8:00 बजे तक इलेक्ट्रिशियन के मजदूर साथी उसे मृत्यु हालत में देखकर जिला चिकित्सालय ले गए, जहां तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया और उसके परिजनों को उक्त घटना की सूचना दी ।
घटना की सूचना पर जनपद पहुंचे उसके पिता व अन्य भाइयों ने अपने परिजनों की मौत पर गंभीर सवाल खड़े किए। मृतक के भाई और पिता का कहना है कि उसकी मौत विद्युत करंट से नहीं हुई,क्योंकि उसका पूरा शरीर बिल्कुल साफ है, कहीं भी करंट लगने का कोई निशान नहीं है । जबकि साथी मजदूरों ने उसकी मौत विद्युत करंट से बताई थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है ।
यह भी पढ़ें

तिकुनिया कांड की बरसी पर राकेश टिकैत बोले 26 नवबंर को किसानों का होगा देश व्यापी प्रदर्शन, मंत्री ट्रेनी की बर्खास्तगी कराकर रहेंगे

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा भरकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और जांच में जुट गई है।

Hindi News / UP News / प्राइवेट कम्पनी में बतौर इलेक्ट्रिशियन काम कर रहे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, परिजनों ने खड़े किए सवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.