सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें देखा जा सकता है कि बुलडोजर की लोकप्रियता को भुनाने के लिए इस बार राम को बुलडोजर पर चढ़ाकर यात्रा निकाली गई। राम के साथ योगी की वेश में एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है और राम के नारे ना लगाते हुए बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं जुलूस में बड़ी-बड़ी तलवारों को भांजा भी जा रहा था। यह सब पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहा है और पुलिस मूक दर्शक बनी हुई नज़र आ रही है।
यह भी पढ़ें
आठवीं के छात्र का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला, आत्महत्या की जताई आशंका
दादरी के जीटी रोड पर निकाले जा रहे हैं इस राम जुलूस में रथ का स्थान बुलडोजर ने ले लिया है और राम के साथ गेरुआ वस्त्र में योगी की तरह एक व्यक्ति भी सवार है और उनकी सरक्षा में दो कमांडो भी बुलडोजर पर सवार हैं। साथ ही नारे लग रहे हैं, बुलडोजर बाबा जिंदाबाद। यूपी लगाए एक ही नाम, बुलडोजर बाबा जय श्री राम। अयोध्या तो झांकी है मथुरा काशी बाकी है। इन नारों से ना सिर्फ इस पावन पर्व को राजनीतिकरण किया जा रहा किया जा रहा था बल्कि धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है।
इतना ही नहीं इस झांकी के साथ मां काली की झांकी भी निकाली जा रही है। जिसमें कई व्यक्ति बड़ी-बड़ी तलवारे भांजते हुए नजर आ रहे हैं। राम जुलूस में अक्सर राम सीता लक्ष्मण और हनुमान की झांकी निकाली जाती है, लेकिन इस जलुस में राम को प्रतीक के रूप में रखकर सत्तारुढ़ राजनीतिक दल अपनी अलग रोटियां सेंकने में जुटा था ।