बाउंड्री कराकर किया जा रहा था अवैध निर्माण
इसे प्राधिकरण के बुलडोजर ने ध्वस्त किया। जमीन प्राधिकरण के मास्टर प्लान-2031 के अनुसार नियोजित है। प्राधिकरण ने बताया कि सलारपुर में खसरा नंबर 595, 596, 597 और 598 में करीब 5 हजार वर्गमीटर जमीन है। इस जमीन के चारों ओर बाउंड्री कराकर अवैध निर्माण किया जा रहा था। यहां प्लॉटिंग कर लोगों को सस्ते प्लॉट बेचने का काम हो रहा था।कई स्थानों पर अंतिम नोटिस चस्पा
प्राधिकरण को जानकारी मिलने पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा इसके आसपास भी कई स्थानों पर अवैध निर्माण हो रहा है। वहां अंतिम नोटिस चस्पा किया गया है। अवैध निर्माण हटाने को कहा गया है। यदि अवैध निर्माण को नहीं हटाया जाता है तो कानूनी कार्रवाई के साथ ही निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें