यूपी न्यूज

नगर निगम: अब हर कदम पर ट्रैक होंगी डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की गाड़ियां, लापरवाही पर लगेगी लगाम

स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम ने कूड़ा उठाने के लिए कई नई गाड़ियां खरीदी हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है।

बरेलीOct 09, 2024 / 07:19 pm

Avanish Pandey

बरेली। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम ने कूड़ा उठाने के लिए कई नई गाड़ियां खरीदी हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है।
नगर निगम को कुछ इलाकों से शिकायतें मिल रही थीं कि कूड़ा गाड़ियां नियमित रूप से घरों और मोहल्लों तक नहीं पहुंच रहीं। इस समस्या के समाधान के लिए मेयर डॉ. उमेश गौतम और नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य ने योजना तैयार की। इस योजना के तहत ई-रिक्शा के साथ-साथ बड़ी कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों की भी खरीद की गई है। इन गाड़ियों में ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया है, जिससे ड्राइवर और गाड़ियों की ऑनलाइन निगरानी की जा सकेगी।
व्हीकल ट्रैकिंग मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए इन गाड़ियों की लोकेशन को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा, जिससे कूड़ा समय पर उठाने और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी।

सटीक निगरानी और समय पर कूड़ा उठान
पर्यावरण अभियंता एसके राठी के अनुसार, जीपीएस तकनीक से जुड़े ट्रैकिंग सिस्टम के लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों की लगातार निगरानी की जा सकेगी। समय पर सही रूट पर गाड़ियां पहुंचेंगी और किसी भी गाड़ी के भटकने पर संबंधित टीम को तुरंत अलर्ट मिल जाएगा।
मेयर का बयान
मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा, “शहर की सफाई व्यवस्था को पहले से बेहतर बनाने के लिए नई गाड़ियां तैनात की गई हैं। इन सभी सुविधाओं का लाभ स्मार्ट बरेली के नागरिकों को मिलेगा, जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली में भी सुधार होगा।”

Hindi News / UP News / नगर निगम: अब हर कदम पर ट्रैक होंगी डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की गाड़ियां, लापरवाही पर लगेगी लगाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.