मां-बाप ने सवा महीने की बच्ची की दी बली
भोपा थानाक्षेत्र के बेलड़ा गांव के रहने वाले गोपाल ने अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद परतापुर की ममता से दूसरी शादी की थी। ममता ने सवा माह पहले ही बच्ची को जन्म दिया था। बेटी का नाम उन्होंने शगुन रखा था। जन्म के बाद से ही बेटी बीमार चल रही थी। गोपाल और उसकी पत्नी ममता किसी तांत्रिक के संपर्क में थे। मंगलवार को दोनों अपनी बच्ची को लेकर तांत्रिक के पास गए थे। जब दोनों वापस आए तो बच्ची उनके साथ नहीं थी, उनके घर से बच्ची की रोने की भी आवाज नहीं आ रही थी। पड़ोसियों को दंपती पर शक हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। यह भी पढ़ें