यूपी न्यूज

UP weather: तन गई कोहरे की चादर, मौसम में छा गई गुलाबी ठंड

ग्रामीण इलाकों में अब भोर में लोगों को कंबल की भी जरूरत महसूस होने लगी है,वहीं एसी कूलर भी बंद हो गए हैं। मऊ जिले में तो कोहरे ने कुछ ज्यादा ही जोर पकड़ लिया है।

मऊNov 05, 2024 / 03:07 pm

Abhishek Singh

UP Weather: साफ मौसम के साथ नवंबर की होगी शुरुआत।

Mau Weather: मऊ जिले समेत पूरे उत्तर प्रदेश में इस समय सुबह शाम कोहरा छाया रह रहा। वहीं ग्रामीण इलाकों के साथ ही साथ शहरों में भी गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। ग्रामीण इलाकों में अब भोर में लोगों को कंबल की भी जरूरत महसूस होने लगी है,वहीं एसी कूलर भी बंद हो गए हैं। मऊ जिले में तो कोहरे ने कुछ ज्यादा ही जोर पकड़ लिया है। रात से ही चारों तरफ धुंध छा जा रही, जो लगभग पूरे दिन बरकरार रह रही। धुंध की वजह से धूप भी चटक नहीं हो पा रही।

कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार ये मौसम रबी की फसल के लिए काफी अनुकूल रहेगा। बात करें मऊ जिले में आज के मौसम की तो आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। पूरे दिन आसमान में धुंध छाई रहेगी, वहीं कड़ाके की ठंड के लिए अभी कुछ और दिन इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल अभी बारिश के आसार बिलकुल भी नहीं हैं वहीं मच्छर जनित बीमारियों ने अपने पांव पसार लिए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / UP News / UP weather: तन गई कोहरे की चादर, मौसम में छा गई गुलाबी ठंड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.