यूपी न्यूज

Mau news: एकीकृत ग्राम स्वास्थ्य,स्वच्छता और पोषण समिति की कार्यशाला का हुआ आयोजन

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राहुल सिंह की अध्यक्षता में छाया एकीकृत ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवम पोषण समिति की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 10 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को हुआ। इसमें प्रत्येक ब्लॉक से एमओआईसी,स्वस्थ शिक्षा अधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम ने प्रतिभाग किया उन्हें कार्यशाला के पश्चात प्रमाण पत्र दिया गया।

मऊOct 11, 2024 / 10:23 pm

Abhishek Singh

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राहुल सिंह की अध्यक्षता में छाया एकीकृत ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवम पोषण समिति की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 10 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को हुआ। इसमें प्रत्येक ब्लॉक से एमओआईसी,स्वस्थ शिक्षा अधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम ने प्रतिभाग किया उन्हें कार्यशाला के पश्चात प्रमाण पत्र दिया गया।
सीएमओ डा राहुल सिंह ने बताया की उक्त प्रशिक्षण के माध्यम से यह बताया गया कि ब्लॉक स्तर छाया एकीकृत ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवम पोषण दिवस का आयोजन ब्लॉक स्तर पर फ्रंटलाइन वर्कर का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना है।
इस कार्यशाला में डा बी.के. यादव ने बताया कि अब वीएचएनडी एप के द्वारा होने वाले सत्र का प्रमाणीकरण किया जाएगा और उसमे 3 कैटेगरी का निर्धारण किया जायेगा,उच्च प्रतिशत वाले ब्लॉक को जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा संजय गुप्ता ने बताया कि राज्य स्तर से छाया एकीकृत ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवम पोषण दिवस के द्वारा एएनएम द्वारा अपने सत्र के माध्यम से आने वाले सभी लाभार्थी को सभी प्रकार की सेवाएं एक हो दिन एक ही जगह पर उपलब्ध हो इसकी व्यवस्था की जा रही है।
डीसीपीएम संतोष सिंह ने बताया कि उक्त ट्रेनिंग के बाद सभी ब्लॉक पर एएनएम,और आशा, आशा सगिनी का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जायेगा। कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र सीएमओ के द्वारा दिया गया।
इस प्रशिक्षण में यूनिसेफ, डब्लूएचओ, अपर शोध अधिकारी, वीसीसीएम, मंडलीय एचबीएनसी कोर्डिनेटर, यूपी टीएसयू, डीपीएमएयू से प्रतिभागी ने प्रतिभाग किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / UP News / Mau news: एकीकृत ग्राम स्वास्थ्य,स्वच्छता और पोषण समिति की कार्यशाला का हुआ आयोजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.