यूपी न्यूज

Mau News: बीज अनुसंधान केंद्र पर 18 को लगेगा किसान मेला, आठ हजार किसानों को वितरित किया जायेगा बीज

मऊ जिले के परदहा ब्लॉक के कुसमौर स्थित बीज अनुसंधान केंद्र के प्रांगण में कृषि मेला लगाया जाएगा। इस दौरान आठ हजार किसानों को तीन हजार कुंतल बीज वितरित किया जायेगा।

मऊOct 16, 2024 / 09:38 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले के परदहा ब्लॉक के कुसमौर स्थित बीज अनुसंधान केंद्र के प्रांगण में कृषि मेला लगाया जाएगा। इस दौरान आठ हजार किसानों को तीन हजार कुंतल बीज वितरित किया जायेगा। भारतीय बीज अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि बीजों के कुल 40 स्टॉल लगाए जायेंगे। इस मेले का विषय “गुणवत्ता बीज: विकसित भारत का आधार“ रहेगा।

मेले में गेहूं की उन्नत किस्में DWB 187,DWB 303,HD 3249,HD 2967,चने की किस्म PUSA 3043, सरसों की उन्नत किस्म गिरिराज के बीज उपलब्ध कराए जायेंगे। इस कृषि मेले के मुख्य अतिथि केनिनेट मंत्री एके शर्मा होंगे।
मेले में बीज परीक्षण की तकनीकी का जीवंत प्रदर्शन, उन्नत कृषि उपकरणों का प्रदर्शन और बिक्री,ड्रोन द्वारा छिड़काव का प्रदर्शन,केंचुए और मत्स्य पालन की उन्नत तकनीकी का प्रदर्शन इत्यादि किया जायेगा। इसके अलावा कृषि ऋण,नवोन्मेषी किसान सम्मेलन,किसान साहित्य का प्रदर्शन भी किया जायेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / UP News / Mau News: बीज अनुसंधान केंद्र पर 18 को लगेगा किसान मेला, आठ हजार किसानों को वितरित किया जायेगा बीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.