यूपी न्यूज

Mau News: भ्रष्टाचार मामले में चौकी इंचार्ज निलंबित, एसपी मऊ के एक्शन से हड़कंप

भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस अधीक्षक मऊ ने चौकी इंचार्ज मादी सिपाह जय प्रकाश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

मऊAug 14, 2024 / 04:39 pm

Abhishek Singh

जिले को अपराध मुक्त करने और पुलिस विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ एसपी इलामारन का सख्त अंदाज इस समय सुर्खियों में है। ताजे मामले में भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस अधीक्षक मऊ ने चौकी इंचार्ज मादी सिपाह जय प्रकाश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन ने इस संबंध में बताया कि एक व्यक्ति द्वारा मादी चौकी इंचार्ज पर 30000 रुपए मुकदमे की विवेचना के लिए मांगने का आरोप लगाया गया था। इस संबंध में कुछ ऑडियो क्लिप भी मिले थे। एडिशनल एसपी की जांच में चौकी इंचार्ज पर लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए। इस वजह से उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि थाना दोहरीघाट के पनईल बिहटा गांव निवासी कमलेश कुमार पुत्र रामजी ने एसपी को लिखे पत्र में थानाध्यक्ष दोहरीघाट संजय सरोज और चौकी इंचार्ज मादी जयप्रकाश पर एक मुकदमे की पैरवी के लिए 30 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया था। इस संबंध में उसने कुछ ऑडियो क्लिप भी उपलब्ध कराए थे। जांच में चौकी प्रभारी पर लगाए गए आरोप सत्य पाए गए।

संबंधित विषय:

Hindi News / UP News / Mau News: भ्रष्टाचार मामले में चौकी इंचार्ज निलंबित, एसपी मऊ के एक्शन से हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.