गौरतलब है कि मऊ जिले के पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर कोपागंज के सरवां गांव के कंक्रीट प्लांट के समीप रविवार को प्रातः लगभग साढ़े 4 बजे पुलिस की मुठभेड़ 25 हजार के इनामिया और गैंगस्टर दीपक उर्फ देवदत्त गौड़ पुत्र श्याम प्यारे निवासी ब्रह्मस्थान आजमगढ़ से हो गई। पुलिस को देखते ही दीपक ने फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर दीपक के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया।