scriptMau Crime: 25 हजार के इनामिया बदमाश का हुआ एनकाउंटर, वारदात को अंजाम देने आ रहा था मऊ | Mau Crime: Encounter of a criminal with a bounty of 25 thousand was done, he was coming to Mau to commit the crime | Patrika News
यूपी न्यूज

Mau Crime: 25 हजार के इनामिया बदमाश का हुआ एनकाउंटर, वारदात को अंजाम देने आ रहा था मऊ

मऊ जिले के कोपागंज थानांतर्गत सरवां गांव के कंक्रीट प्लांट के पास आज तड़के सुबह पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने 25 हजार के इनामिया बदमाश दीपक गौड़ का एनकाउंटर कर दिया। गोली दीपक के पैर में लगी है। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया […]

मऊNov 03, 2024 / 11:00 am

Abhishek Singh

मऊ जिले के कोपागंज थानांतर्गत सरवां गांव के कंक्रीट प्लांट के पास आज तड़के सुबह पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने 25 हजार के इनामिया बदमाश दीपक गौड़ का एनकाउंटर कर दिया। गोली दीपक के पैर में लगी है। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया है।
पुलिस ने घायल के पास से लूट का 9710 रुपया,एक मोबाइल फोन, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल ,एक अवैध तमंचा, 3 खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किया।

गौरतलब है कि मऊ जिले के पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर कोपागंज के सरवां गांव के कंक्रीट प्लांट के समीप रविवार को प्रातः लगभग साढ़े 4 बजे पुलिस की मुठभेड़ 25 हजार के इनामिया और गैंगस्टर दीपक उर्फ देवदत्त गौड़ पुत्र श्याम प्यारे निवासी ब्रह्मस्थान आजमगढ़ से हो गई। पुलिस को देखते ही दीपक ने फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर दीपक के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया।

Hindi News / UP News / Mau Crime: 25 हजार के इनामिया बदमाश का हुआ एनकाउंटर, वारदात को अंजाम देने आ रहा था मऊ

ट्रेंडिंग वीडियो