चुनावी रंजीश को लेकर 12 जुलाई को मीरपुर रहीमाबाद में अजीत यादव मीरपुर रहीमाबाद निवासी कौशल यादव मंटू यादव पुत्र जगदीश यादव को गोली मारा था। तथा अजीत यादव के ऊपर विभिन्न थानों में 15 अपराधिक मुकदमा दर्ज है। जो एक गैंग चलता है। मुठभेड़ के बाद से बदमाश के पास एक पिस्टल दो खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस तथा चोरी की एक सुपर स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई।
इस बाबत का डॉक्टर अजय विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी अजीत यादव पुत्र चंद्रिका यादव के ऊपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे जिसे पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो व पुलिस पर फायर करने लगा। जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर में गोली लगी है जिसे अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। 12 जुलाई को वह मीरपुर रहीमाबाद में कौशल यादव उर्फ मंटू यादव पर गोली चलाई थी। तथा कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अपराध करने वाले अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा। भविष्य में अगर कोई भी अपराधी अपराध करता है तो उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मुठभेड़ के दौरान कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह एसओजी प्रभारी, मऊ उपनिरीक्षक उमाशंकर सिंह, अमितेश मिश्रा, हेड कांस्टेबल उदय प्रकाश यादव, अखंड प्रताप सिंह, रवि पाल, अजय कुमार यादव, सुशील यादव, नीरज शर्मा, विराट पटेल, ज्ञानेंद्र पांडेय, अविनाश धर दुबे, अनिरुद्ध सिंह, अनुदेश दत्त, ऋषभ द्विवेदी, प्रमोद कुमार सिंह, विवेक सिंह, बृजेश मौर्य, अश्विनी मौर्य आदि पुलिसकर्मी साथ रहे जिसमें कोतवाली प्रभारी व एसओजी प्रभारी अपराधी के गोली से बाल बाल बचे हैं।