उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के अंतर्गत कस्बा सुरीर में के नगला वघा थोक एक गांव है जहां की महिलाओं को श्राप का डर सता रहा है। जिसके वजह से आज के दिन यहां की महिलाएं ना तो व्रत रखेंगी और ना ही श्रृंगार करेंगी । वहां के महिलाओं के अंदर सती देवी का डर है । नगला वघा की सैंकड़ों ठाकुर समाज की महिलायें अपने सुहाग की सलामती के लिए करवा चौथ के व्रत को रखने के लिए परहेज करती आई हैं।
चंदौली : नर्सरी में कर्मचारी का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
वर्षों से चली आ रही परंपरायहां के महिलाओं का सती देवी के श्राप का डर सता रहा है कि कहीं उनके इच्छा के विरूद्ध व्रत रख लें और कोई अनहोनी हो जाएं । इसी कारण वृद्ध महिलाओं से लेकर नई नवेली शादीशुदा महिलायें करवा चौथ का व्रत नहीं रख रही हैं। इनके दिमाग पर श्राप का डर उस कदर छा गया है कि यहां की महिलायें कई वर्षों से इस परंपरा को निभा रही है।