साल 2019 चुनाव की बात करें तो बसपा प्रत्याशी मलूक नागर को 5,61,045 वोट मिले थे। वहीं भाजपा प्रत्याशी राजा भारतेंद्र सिंह को 4,91,104 वोट प्राप्त हुआ। जब मलूक नागर ने संसद में प्रदर्शनकारियों को दबोचा….
तारीख थी 13 दिसम्बर और साल था 2023 संसद में अचानक अफरा-तफरी मच गई। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान अचानक दो लोग दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए। उन्होंने सांसदों के बीच धुआं छोड़ने वाला गैस स्प्रे भी फायर किया। खलबली के बीच सांसद मलूक नागर और हनुमान बेनीवाल ने कुछ अन्य सांसदों के साथ मिलकर दोनों युवकों को पकड़ लिया नागर ने आंखों-देखा हाल बताते हुए कहा कि सारे सांसद इस घटना के बाद दहशत में आ गए थे। बाद में उन्होंने और सांसदों के साथ मिलकर उसे दबोच लिया। सांसद मलूक ने तो यहां तक कह दिया कि हमले के बाद पहला ख्याल आया कि हम जिंदा बचेंगे कि नहीं? कहीं इनके पास हथियार न हो। बसपा सांसद ने बताया कि हमलावर तानाशाही नहीं चलेगी जैसा कुछ बोल रहे थे। उनके पास कोई पर्चे नहीं थे।
तारीख थी 13 दिसम्बर और साल था 2023 संसद में अचानक अफरा-तफरी मच गई। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान अचानक दो लोग दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए। उन्होंने सांसदों के बीच धुआं छोड़ने वाला गैस स्प्रे भी फायर किया। खलबली के बीच सांसद मलूक नागर और हनुमान बेनीवाल ने कुछ अन्य सांसदों के साथ मिलकर दोनों युवकों को पकड़ लिया नागर ने आंखों-देखा हाल बताते हुए कहा कि सारे सांसद इस घटना के बाद दहशत में आ गए थे। बाद में उन्होंने और सांसदों के साथ मिलकर उसे दबोच लिया। सांसद मलूक ने तो यहां तक कह दिया कि हमले के बाद पहला ख्याल आया कि हम जिंदा बचेंगे कि नहीं? कहीं इनके पास हथियार न हो। बसपा सांसद ने बताया कि हमलावर तानाशाही नहीं चलेगी जैसा कुछ बोल रहे थे। उनके पास कोई पर्चे नहीं थे।
इसलिए आइए रिपोर्ट कार्ड में जानते हैं की बिजनौर के लिए मूलक नागर ने कितना काम किया है?
मलूक नागर की डिबेट में हिस्सेदारी 606 है
डिबेट में हिस्सा लेने का नेशनल एवरेज 46.1
यूपी के सांसदों का एवरेज 60.2
मलूक नागर नेशनल एवरेज से 599.9 आगे हैं
यूपी के सांसदों के एवरेज से 545.8 आगे हैं
सोर्सः पीआरएस
यूपी के सांसदों के एवरेज से 545.8 अधिक संसदीय डिबेट में हिस्सा लिया
मलूक नागर की डिबेट में हिस्सेदारी 606 है
डिबेट में हिस्सा लेने का नेशनल एवरेज 46.1
यूपी के सांसदों का एवरेज 60.2
मलूक नागर नेशनल एवरेज से 599.9 आगे हैं
यूपी के सांसदों के एवरेज से 545.8 आगे हैं
सोर्सः पीआरएस
अहम डिबेट के मुद्दे
सीतापुर के लिए रेल कनेक्टिविटी की मांग
ऐतिहासिक श्री राम मंदिर निर्माण एवं श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा
बिहार में खेल स्टेडियम की मांग
झारखंड में उड़िया मीडियम स्कूलों का मुद्दा उठाया
सवाल पूछने के मामले में सबसे आगे है मलूक नागर
मलूक नागर ने कुल सवाल पूछे 255संसद में सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 210
यूपी के सांसदों के सवाल पूछने का एवरेज 151
मलूक नागर नेशनल एवरेज से 45 सवाल पीछे हैं।
यूपी के सांसदों के एवरेज से 104 सवाल पीछे है।
समय काल 01 जून 2019 से लेकर 09 फरवरी 2024 तक
सोर्सः पीआरएस
आयुर्वेदिक औषधियों को बढ़ावा देना,छोटी नदियों की सफाई और जनजातीय क्षेत्रों में ग्रामीण विकास योजना पूछे सवाल…
आयुर्वेदिक औषधियों को बढ़ावा देना
महिलाओं के लिए स्टार्टअप योजना
किसानों को सही फसल उगाने का प्रशिक्षण
संस्कृति और विरासत के बारे में युवाओं में जागरूकता
मलूक नागर के पूछे हुए कुछ खास सवाल-
कैंसर रोगियों का उपचारआयुर्वेदिक औषधियों को बढ़ावा देना
महिलाओं के लिए स्टार्टअप योजना
किसानों को सही फसल उगाने का प्रशिक्षण
संस्कृति और विरासत के बारे में युवाओं में जागरूकता
सवाल पूछने में छः सौ पार तो प्राइवेट मेंबर बिल लाने में हीरो हैं मूलक नागर
सांसद रहते मूलक नागर ने तीन प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने में सफल रहें ।प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने का नेशनल एवरेज 1.5
यूपी के सांसदों का एवरेज 1.3
समय काल: 01 जून 2019 से लेकर 09 फरवरी 2024 तक
सोर्सः पीआरएस
प्राइवेट मेंबर बिल एक विशेषाधिकार है। इस अधिकार के तहत सांसद संसद में अपने विवेक से एक प्राइवेट बिल लेकर आते हैं। हालांकि शर्त यह है कि वही सांसद इस बिल को पेश कर सकते हैं जिनके पास कोई मंत्री पद नहीं है।
बिजनौर के लिए सांसद को कुल प्रस्तावित सैंक्शन बजट 17 करोड़ रुपए
कुल बजट मिला 9.5 करोड़ रुपएकुल खर्च हुआ 5.98 करोड़ रुपए
बचा हुआ बजटः 1,52 करोड़ रुपए
समय काल 01 जून 2019 से लेकर 09 फरवरी 2024 तक
सोर्सः एमपी लैड्स
हाजिरी में राष्ट्रीय औसत से 16 % आगे है मलूक नागर
संसद में मलूक नागर की हाजिरी 95% रही हैसांसदों के हाजिरी का नेशनल एवरेज 79% है
यूपी के सांसदों के हाजिरी का एवरेज 83% है
संसद के कार्यवाही में हिस्सा लेने में मलूक नागर
नेशनल एवरेज से 16 % से आगे हैं।
स्टेट एवरेज से 12% से आगे हैं।
समय काल: 01 जून 2019 से लेकर 09 फरवरी 2024 तक
सोर्सः पीआरएस इंडिया