यूपी न्यूज

Lucknow Fraud Case: सपा सांसद डॉ. एसपी सिंह से 1.6 करोड़ की धोखाधड़ी: जमीन और दुकान सौदे में बड़ा विवाद

Lucknow Fraud Case: प्रतापगढ़ से सपा सांसद और लखनऊ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ. एसपी सिंह से आलमबाग के निवासी भूमिका कक्कड़ ने जमीन और दुकानों के नाम पर 1.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।

लखनऊJan 07, 2025 / 09:25 am

Ritesh Singh

सांसद और लखनऊ पब्लिक स्कूल प्रबंधक के साथ धोखाधड़ी


Lucknow Fraud Case: प्रतापगढ़ के सपा सांसद और लखनऊ पब्लिक स्कूल (एलपीएस) के प्रबंधक डॉ. एसपी सिंह से जमीन और दुकान सौदे के नाम पर 1.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी आनंद नगर निवासी भूमिका कक्कड़ और उनके चाचा पर आरोप है कि उन्होंने बकाया कर और कर्ज से जुड़ी संपत्ति बेचकर सांसद को फंसा दिया।

संपत्ति सौदा: कैसे हुई धोखाधड़ी
यह मामला लखनऊ के आनंद नगर इलाके का है, जहां लखनऊ पब्लिक स्कूल की एक शाखा स्थित है। स्कूल से सटी जमीन और दो दुकानों को लेकर भूमिका कक्कड़ और उनकी बहन शिल्पी ने सौदा किया।
यह भी पढ़ें

Lucknow के हासेमऊ गांव में फॉरचूनर सवार दबंगों ने 9 लाख के विवाद में की फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी



सौदे की शर्तें और भुगतान
जमीन और दो दुकानों का सौदा 2.8 करोड़ रुपये में तय हुआ था।
भूमिका को 1.6 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।
रजिस्ट्री पूरी होने के बाद भूमिका ने एक माह में दुकानों को खाली करने का आश्वासन दिया।

धोखाधड़ी का खुलासा

संपत्ति की रजिस्ट्री के बाद सांसद को पता चला कि:
बकाया कर: जमीन पर 24,000 रुपये का बकाया कर था, जिसके कारण नगर निगम ने संपत्ति सील कर दी।
बैंक कर्ज: 2019 में भूमिका ने उसी जमीन पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से होम फाइनेंस का कर्ज लिया था।
दुकानों का किराया: भूमिका अब भी दुकानों का किराया खुद ले रही हैं।
यह भी पढ़ें

गुडंबा पुलिस और क्राइम टीम की बड़ी कामयाबी: बंधक बनाकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

सांसद का आरोप: मीट और शराब की दुकानें

डॉ. एसपी सिंह ने आरोप लगाया कि: बेची गई दो दुकानों में से एक मीट की और दूसरी शराब की दुकान है। स्कूल और मंदिर के पास ऐसी दुकानें नहीं होनी चाहिए।
शराब पीने वालों के कारण बच्चों की सुरक्षा खतरे में है।
भूमिका का रवैया: धमकियां और विवाद
जब सांसद ने भूमिका से धोखाधड़ी पर सवाल किए, तो उन्होंने फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के आदेश पर आलमबाग पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर कपिल गौतम के अनुसार, मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें

 UP Cyber Crime: डीजीपी के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल चलाने वाला गिरफ्तार, 80 हजार रुपये की ठगी का खुलासा 

सांसद की प्रतिक्रिया

डॉ. एसपी सिंह ने मामले को गंभीर धोखाधड़ी बताते हुए कहा कि उन्होंने जमीन और दुकानों का पूरा भुगतान किया था। उन्होंने यह भी कहा कि दुकानें और संपत्ति अब उनकी हैं, लेकिन आरोपी दुकान का किराया खुद ले रही हैं।

प्रशासन की कार्रवाई और भविष्य की उम्मीद
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।संपत्ति और कर्ज विवाद को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सांसद ने प्रशासन से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

संबंधित विषय:

Hindi News / UP News / Lucknow Fraud Case: सपा सांसद डॉ. एसपी सिंह से 1.6 करोड़ की धोखाधड़ी: जमीन और दुकान सौदे में बड़ा विवाद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.