थाना जागरण पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी की सूचना स्वयं पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाई।
यह भी पढ़ें
तिरंगे में लिपटा सैनिक का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, घर में मचा कोहराम, सैनिकों ने दी अंतिम सलामी
गौरतलब है कि पीड़िता के साथ दो बार रेप किया गया है जिसमें एक बार आपसी राजे नामा हो गया था और मामला पंजीकृत नहीं हो पाया था लेकिन दूसरी बार एक महिला की साजिश से फिर उसे बलात्कार का शिकार बनाया गया है जो गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। दरअसल मामला थाना जाखलौन क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में करीब पांच दिन पूर्व नाबालिग किशोरी के साथ उस समय गांव के ही मनचले युवकों ने एक महिला के सहयोग से उसे दबोच लिया और उसके साथ गैंगरेप किया। गैंगरेप के बाद नाबालिग किशोरी ने अपने पिता के साथ थाना जाखलौन पुलिस को उक्त मामले में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग उठाई थी लेकिन थानेदार लगातार मामले को टालता रहा।
इसी बीच सोमबार को उसकी हालत बिगड़ गई थी जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उक्त घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी स्वयं जिला चिकित्सालय पहुंचे थे और पीड़िता का हाल भी जाना था। पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद जाखलौन थाना अध्यक्ष को जमकर लताड़ लगाई और तत्काल मामला पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेश दिए ।
यह भी पढ़ें