यूपी न्यूज

Hardoi Lok Sabha Chunav Result 2024: हरदोई में बीजेपी ने लगाई जीत की हैट्रिक, जयप्रकाश रावत ने सपा- बसपा को पछाड़ा

Hardoi Lok Sabha Chunav Result 2024: हरदोई लोकसभा सीट की मतगणना खत्म हो गई है। इसमें बीजेपी उम्मीदवार की जीत हुई है। चुनाव परिणामों में हरदोई लोकसभा सीट पर सपा की उषा वर्मा दूसरे नंबर पर रही हैं।

हरदोईJun 04, 2024 / 11:09 pm

Anand Shukla

Hardoi Lok Sabha Chunav Result 2024

Hardoi Lok Sabha Chunav Result 2024: हरदोई लोकसभा सीट से बीजेपी ने जीत हासिल की है। बीजेपी के जयप्रकाश रावत और सपा की उषा वर्मा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। भाजपा हरदोई से लगातार दो संसदीय चुनावों में विजयी रही है और साल 2024 का चुनाव भी बीजेपी ने अपने नाम कर लिया है।
हरदोई लोकसभा सीट के प्रमुख उम्मीदवार 

  उम्मीदवार    पार्टी परिणाम
1. जयप्रकाश रावतभारतीय जनता पार्टी486798 
2. उषा वर्मा समाजवादी पार्टी458942
3. भीमराव अंबेडकरबसपा122629
हरदोई लोकसभा सीट के अंदर पांच विधानसभाएं आती हैं। सवायजपुर, शाहबाद, हरदोई, गोपामऊ और सांडी। सभी विधानसभा सीटों पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है।

हरदाई लोकसभा क्षेत्र में जातीय समीकरण

हरदोई में जातीय समीकरण की बात करें तो यहां के वोटर्स में कुर्मी, ब्राह्मण, राजपूत और वैश्य का दबदबा है। तीन लाख से ज्यादा कुर्मी, ढाई लाख से ज्यादा ब्राह्मण और ठाकुर के वोट हैं। अनुसूचित जाति के वोटर्स की संख्या यहां करीब 31 फीसदी है। 14 फीसदी के आसपास यहां मुस्लिम वोटर्स हैं।

2019 में हरदोई लोकसभा चुनाव परिणाम


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हरदोई लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के जय प्रकाश रावत ने जीत दर्ज की थी। उनका मुकाबला सपा की ऊषा वर्मा के साथ हुआ, जो सपा और बसपा की संयुक्त उम्मीदवार थीं। जय प्रकाश को इस चुनाव में 5 लाख 68 हजार 143 वोट मिले थे, जबकि वर्मा के खाते में 4 लाख 35 हजार 669 मत आए। भाजपा को यहां एक लाख से ज्यादा वोटों से जीत मिली थी।

2014 में हरदोई लोकसभा चुनाव परिणाम

साल 2014 में पूरे प्रदेश में मोदी लहर थी। इस बार भाजपा ने हरदोई सीट से अंशुल वर्मा को उम्मीदवार बनाया था। वहीं बसपा ने शिव प्रसाद वर्मा को टिकट दिया था। भाजपा के अंशुल वर्मा ने 81 हजार 343 वोटों से जीत दर्ज की थी। अंशुल वर्मा को जहां 3 लाख 60 हजार 501 वोट मिले थे। वहीं शिव प्रसाद वर्मा को 2 लाख 79 हजार 158 मत मिले। सपा की ऊषा वर्मा इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रही थीं। उन्हें 2 लाख 76 हजार 543 वोट मिले थे।

Hindi News / UP News / Hardoi Lok Sabha Chunav Result 2024: हरदोई में बीजेपी ने लगाई जीत की हैट्रिक, जयप्रकाश रावत ने सपा- बसपा को पछाड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.