राम की फोटो स्टेटस पर लगाने पर की पिटाई
30 सितंबर की दोपहर कॉलेज में अनस और सूजल भारती ने उसे दोबारा पीटा और जबरदस्ती माफी मांगने को कहा। छात्र की मां ने दो अक्टूबर को कोतवाली नगर में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। इसके बाद से अंकित ने कॉलेज जाना छोड़ दिया। अंकुर के पिता उदयराज तिवारी ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनका आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इस घटना के बाद से छात्र का परिवार भी दहशत में है। छात्र की मां ममता तिवारी के मुताबिक, उनके पुत्र अंकित की ओर से इंस्टाग्राम की आईडी पर हिंदू धर्म का स्टेटस लगाने से नाराज कॉलेज के शाहिद कुरैशी, अयान अहमद ने बाहरी युवक हसनैन उर्फ लंबरदार के साथ मिलकर एमजीएस इंटर कॉलेज परिसर में पीटा था। यह भी पढ़ें