गोरखपुर के रहने वाले थे कुशाग्र कुशाग्र प्रताप सिंह गोरखपुर के राप्तीनगर, शाहगंज निवासी और एडवोकेट अजय कुमार सिंह का इकलौता पुत्र था। उसने 2022 में बरेली के बंथरा स्थित मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला लिया था और हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर के कमरा नंबर 14 में रह रहा था। रविवार सुबह करीब 7 बजे उसका शव कॉलेज के भवन के पीछे मिला, जहां पास में ईंटें बिखरी हुई थीं।
सिर पर गहरी चोट के निशान पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर के पीछे गहरा घाव है और पास में एक ईंट पाई गई। प्रारंभिक जांच में यह अंदेशा है कि कुशाग्र संभवतः दूसरी मंजिल से गिरा होगा और ईंटों पर आकर टकराया होगा। हालांकि, उसके परिवार ने इस पर गहरा संदेह जताते हुए मामले में साजिश की बात कही है। मृतक के चचेरे भाई सूरज प्रताप सिंह ने इसे एक गहरी साजिश बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पुलिस जांच और फॉरेंसिक टीम की कार्रवाई एसपी राजेश एस. ने घटना स्थल का दौरा किया और मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। पुलिस ने सात छात्रों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले के कई एंगल्स से जांच की जा रही है। कुशाग्र का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, और पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। परिवार इस घटना को लेकर बेहद चिंतित है और न्याय की मांग कर रहा है।