यूपी न्यूज

Gorakhpur News : आओ देवी मां…पैर लाइए, देवी मैया की जय…कन्याओं का पूजन कर लिये आशीर्वाद

शुक्रवार को गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंदिर स्थित अपने आवास परिसर के प्रथम तल पर परंपरागत रूप से पीतल के परात में जल से सभी नौ कुंवारी कन्याओं के बारी-बारी पांव धोये। उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत और शक्तिपीठ की वेदी पर उगाई गई जई का तिलक लगाया।

गोरखपुरOct 11, 2024 / 02:38 pm

anoop shukla

CM योगी ने नवरात्रि की नवमी पर गोरखपुर में कन्‍या पूजन किया। कन्याओं के पैर धोए। टीका लगाया, चुनरी ओढ़ाई। उनका आशीर्वाद लिया। इससे पहले, गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में देवी दुर्गा के 9वें रूप मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की। इसके बाद गोरक्षपीठ की परंपरा के तहत कन्या पूजन का अनुष्ठान शुरू हुआ। कन्या पूजन करते हुए योगी ने उनसे बात की। कहा- आओ देवी मां…पैर लाइए। देवी मैया की जय…।

पीतल की थाली में 9 कन्याओं के पैर धोए

योगी ने पीतल के थाली कन्याओं का खड़ा करके उनके पैर धोए। योगी ने 9 कन्याओं के साथ ही बटुक भैरव के भी पांव पखारे। दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार के बीच उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत और दूब (दुर्वा) का तिलक लगाया। माला पहनाकर उपहार और दक्षिणा देकर आशीर्वाद दिए।इसके बाद इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में पकाया गया भोजन परोसा। योगी हर साल नवरात्रि में 9 दिन का व्रत रखते हैं। साथ ही चैत्र और शारदीय नवरात्रि में गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजा भी करते हैं।

Hindi News / UP News / Gorakhpur News : आओ देवी मां…पैर लाइए, देवी मैया की जय…कन्याओं का पूजन कर लिये आशीर्वाद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.