bell-icon-header
यूपी न्यूज

Hapur: गैस टैंकर में हो रही थी गांजा की सप्लाई, दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर लगी थी चेकिंग, तभी…

हापुड़ में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और हापुड़ पुलिस ने करोंड़ो के कीमत का गांजा बरामद किया है। ये बरामदगी दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे एनएच-9 पर हुई है।

हापुड़Sep 11, 2024 / 09:54 pm

Prateek Pandey

Hapur: हापुड़ जिले के सिंभावली थाने की पुलिस और नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक गैस टैंकर को पकड़ा है।

 दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर चल रही थी चेकिंग, तभी…

हापुड़ में गैस टैंकर में गांजा भरकर ले जा रहे तस्कर को पुलिस ने दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे एनएच-9 पर पकड़ लिया। आरंभिक जानकारी के अनुसार हापुड़ जिले के सिंभावली थाने की पुलिस और नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर चेकिंग कर रही थी। उसी समय पुलिस के पास एक मुखबिर की सूचना आई और सूचना के आधार एक गैस टैंकर को रोका गया। टैंकर चालक ने भागने का प्रयास तो किया लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा।
यह भी पढ़ें

गंगा एक्सप्रेसवे का बदला गया रूट, अब मेरठ से बलिया पहुंचना आसान, इन जिलों को होगा बड़ा फायदा

गैस टैंकर से हो रही थी गांजे की तस्करी 

आपको बता दें कि पकड़े गए गांजे की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। टैंकर की तलाशी करते समय पुलिस और एएनटीएफ टीम को गैस की जगह गांजे से भरे हुए बोरे बरामद हुए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गैस टैंकर से 500 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

Hindi News / UP News / Hapur: गैस टैंकर में हो रही थी गांजा की सप्लाई, दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर लगी थी चेकिंग, तभी…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.