यूपी न्यूज

बरेली के इस बिल्डर समेत 35 लोगों पर लगेगा गैंगस्टर, अटैच फिर नीलाम होगी करोड़ों की प्रॉपर्टी

पीलीभीत बाईपास पर हुए गोलीकांड के मामले में बिल्डर राजीव राना और मार्बल कारोबारी आदित्य उपाध्याय समेत 35 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसके साथ ही, इन सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

बरेलीOct 21, 2024 / 11:28 am

Avanish Pandey

बरेली। पीलीभीत बाईपास पर हुए गोलीकांड के मामले में बिल्डर राजीव राना और मार्बल कारोबारी आदित्य उपाध्याय समेत 35 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसके साथ ही, इन सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई के तहत आरोपियों की संपत्तियों की जांच की जा रही है, जिसके बाद उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी जब्त कर नीलाम की जाएगी।

पीलीभीत बाईपास पर तड़तड़ाई गईं थीं गोलियां

22 जून को करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जे को लेकर पीलीभीत बाईपास के पास डोहरा लालपुर इलाके में बिल्डर राजीव राना और मार्बल कारोबारी आदित्य उपाध्याय के बीच दिनदहाड़े सड़क पर जमकर गोलीबारी हुई थी। इस गोलीकांड में दोनों पक्षों के बीच हिंसा भी हुई, जिसमें दो जेसीबी मशीनें जला दी गई थीं। इस मामले में पुलिस ने इज्जतनगर थाना प्रभारी राजीव प्रकाश और मार्बल कारोबारी आदित्य उपाध्याय के कर्मचारी रोहित की शिकायत पर अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए थे।

सोशल मीडिया पर धमक

इस मामले में कई आरोपी जैसे राजीव राना, हरिओम सिंह, राधेश्याम, आशीष, राजन राना, संजय, गौरीशंकर, अर्जुन कश्यप, अनिल उर्फ सनी, संजीव, और संदेश जमानत पर जेल से बाहर आ चुके हैं। जेल से छूटने के बाद कुछ आरोपियों ने सोशल मीडिया पर धमक दिखाना शुरू कर दिया। कुछ आरोपियों ने वीडियो पोस्ट कर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए, जबकि कुछ ने धमकी भरे पोस्ट डाले हैं।

गैंगस्टर की कार्रवाई और संपत्ति की जांच

इस गोलीकांड के बाद पुलिस ने कुल 19 नामजद और करीब 200 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया था। इनमें से अब तक 37 लोगों को जेल भेजा जा चुका है, और 35 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू हो चुकी है। पुलिस द्वारा इन आरोपियों की संपत्तियों की जांच की जा रही है, ताकि गैंगस्टर एक्ट के तहत उनकी संपत्ति जब्त की जा सके। शनिवार को डेलापीर निवासी शाहनवाज को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया।

आरोपियों की सूची

इस मामले में आरोपित बिल्डर राजीव राना, उनका भाई संजय राना, बेटा राजन ठाकुर, गौरीशंकर राना, रोहित, ओमकार राठौर, शिवओम, विशाल, अर्जुन कश्यप, शैलेष प्रताप, अनिल उर्फ सनी, संजीव, रविंद्र यादव, मुनाजिर, मनोज कटियार, नमन गोस्वामी, हर्ष शर्मा, सनोज यादव, पंकज गुप्ता, संदेश जाटव, हरिओम, राधेश्याम, दिनेश, सुभाष लोधी, केपी यादव, धनुष यादव उर्फ गुर्गा, मोहम्मद हुसैन उर्फ गोला, संजू उर्फ संजय, अलीम कालिया, रवि बाल्मीकि, ललित सक्सेना, और मार्बल कारोबारी आदित्य उपाध्याय व उनके बेटे अभिराज उपाध्याय को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। अब सभी पर गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए फाइल तैयार की जा रही है।

एसपी सिटी खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि पीलीभीत बाईपास गोलीकांड के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नई प्रक्रिया के अनुसार, इन सभी आरोपियों की संपत्ति की जांच की जा रही है, जिसके बाद उनकी संपत्तियां जब्त की जाएंगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / UP News / बरेली के इस बिल्डर समेत 35 लोगों पर लगेगा गैंगस्टर, अटैच फिर नीलाम होगी करोड़ों की प्रॉपर्टी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.