उत्तर प्रदेश के उन्नाव में देवकीनंदन महाराज ने कहा कि दो बच्चों की योजना हम सबको मरवाने का प्लान हो रहा है। इसे समझने की जरूरत है। 16 नवंबर को दिल्ली में होने वाली सनातन धर्म सभा की बैठक को भी लेकर उन्होंने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 16 नवंबर को सभी पार्टियों से समर्थन मांगा जाएगा। यह देखने वाली बात होगी कि कौन-कौन सी पार्टी उनका समर्थन करती है। सनातन धर्म सभा के लिए कोई भी सनातनी 16 नवंबर को घर में नहीं रहना चाहिए।
भड़काने वाला बयान नहीं देना चाहिए
वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर पूछे गए सवाल पर देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि यह देखने वाली बात है कि उनके पास कितनी संपत्ति है और उनकी है भी कि नहीं। वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर कोई कब्जा क्यों करेगा? लेकिन कहते हैं पार्लियामेंट हमारा है तो यह देखना सरकार का काम है। यह देश छीना झपटी से नहीं चलेगा। ऐसे भड़काने वाले बयान नहीं देना चाहिए।
साधु संत मार्गदर्शन ही नहीं रक्षक भी
साधु-संतों और भगवा वस्त्रों को लेकर दिए गए बयान पर देवकीनंदन ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि साधु-संत समाज के मार्गदर्शक ही नहीं रक्षक भी है । इस मौके पर उन्होंने द्रोणाचार्य, परशुराम, और विश्वामित्र का भी नाम लिया। बोले हनुमान जैसा बाबा और कोई नहीं है। जो बाल ब्रह्मचारी हैं और जिनके एक मुक्का में रावण गिर गया था। देवकीनंदन ठाकुर स्थानीय रामलीला मैदान में राम कथा कहने के लिए आए हैं।