15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi: अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण ने चलवाया बुलडोजर

Varanasi News: अवैध प्लाटिंग के खिलाफ विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। हाल ही में, वीडीए ने अवैध प्लाटिंग को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया, जिससे इस क्षेत्र में हलचल मच गई।

less than 1 minute read
Google source verification

वाराणसी प्रवर्तन टीम ने जोन-2 के अंतर्गत अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कठोर कदम उठाया। यह कार्रवाई वार्ड-सारनाथ में स्थित मौजा-बराई, थाना-चौबेपुर में की गई, जहां बबलू सिंह द्वारा बिना ले-आउट स्वीकृति के लगभग तीन बीघे भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा 27 और 28 के तहत 1 अप्रैल 2025 को पुलिस बल के साथ मिलकर इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।

इस कार्यवाही के दौरान जोनल अधिकारी श्रीप्रकाश, अवर अभियंता विनोद कुमार, प्रवर्तन दल के अन्य अधिकारी, सुपरवाइजर और पुलिस बल मौजूद थे। विकास प्राधिकरण ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे बिना स्वीकृत नक्शा और ले-आउट के किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न कराएं, अन्यथा ऐसी कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।