scriptCrime News: बहन की हत्या कर भाई को फंसाने की रची साजिश, पुलिस ने कर दिया खुलासा | Crime News | Patrika News
यूपी न्यूज

Crime News: बहन की हत्या कर भाई को फंसाने की रची साजिश, पुलिस ने कर दिया खुलासा

मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के जयरामगढ़ गांव में बीते दिनों बहन की हत्या दिव्यांग भाई ने धारदार हथियार से हमला कर की थी। दिव्यांग भाई ने अपने दूसरे बड़े भाई को फंसाने का भी प्रयास किया था।

मऊJul 13, 2024 / 05:54 pm

Abhishek Singh

Mau News: बीते चार जुलाई को कोपागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया था। जब दिव्यांग भाई यह कहकर शोर मचाने लगा था कि उसके भाई ने बहन को मार डाला। इस पर पुलिस भी पहुंच गई और गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल भेजा यहां से उसे रेफर कर दिया गया था।
पुलिस के अनुसार कोपागंज थाना क्षेत्र के जयरामगढ़ गांव में बीते दिनों बहन की हत्या दिव्यांग भाई ने धारदार हथियार से हमला कर की थी। दिव्यांग भाई ने अपने दूसरे बड़े भाई को फंसाने का भी प्रयास किया था।
पुलिस टीम ने मामले की विवेचना और जांच के दौरान इसकी जानकारी मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए दिव्यांग भाई से पूछताछ के दौरान हत्या में शामिल कुल्हाड़ी भी बरामद की गई।
पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि कोपागंज थाना क्षेत्र के जयरामगढ़ गांव में बीते तीन जुलाई की देर रात करीब एक बजे गायत्री (49) पर धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था।
घायल के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने निकलेश राम पुत्र स्व. भगवान दास, मंजू देवी पत्नी निकलेश राम, प्रिया, प्रिंस, प्रियांशु पुत्रगण निवासीगण ग्राम जयरामगढ़ पर हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना कोपागंज द्वारा की जा रही है।

Hindi News / UP News / Crime News: बहन की हत्या कर भाई को फंसाने की रची साजिश, पुलिस ने कर दिया खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो