यूपी न्यूज

चंदौली : नर्सरी में कर्मचारी का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर गांव के पास राजपथ रेंज नर्सरी में एक संविधा कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

Oct 12, 2022 / 06:58 pm

Anand Shukla

चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर गांव के पास स्थित राजपथ रेंज के पौधशाला में संविधाकर्मी अवध नारायण यादव 54 वर्ष की सोते वक्त मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और कार्रवाई में जुट गई है।
शहाबगंज थाना क्षेत्र के रसिया गांव निवासी अवध नारायण यादव पिछले 40 वर्ष से वन विभाग में संविदा पर काम कर रहे हैं। जिनकी ड्यूटी लंबे समय से गांधीनगर गांव के समीप स्थित राजपथ रेंज के पौधशाला में लगी थी। मंगलवार शाम के वक्त घर से खाना खाने के बाद वह रात्रि में ड्यूटी पर आए हुए थे। रात्रि के दौरान पौधशाला में बने कमरे में सो रहे थे इसी वक्त उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

एक गगरी पानी के लिए बुजुर्ग की जान जा रही थी, पुलिस वाले वीडियो बनाते रहे

सुबह जब वह घर पहुंचे तब घर वालों ने उनके मोबाइल फोन पर कॉल किया। फोन रिसीव न होने पर पुत्र सोनू मौके पर पहुंचा और बंद दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। तब वह अन्य लोगों के सहयोग से दरवाजा तोड़ दिया और अंदर पिता को सोते हुए देखा लेकिन मौत हो चुकी थी ।
सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और रोते बिलखते लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। पत्नी इंद्रावती देवी तथा पुत्री परमशीला का रो-रोकर जहां बुरा हाल हो गया है। मृत और नारायण को तीन पुत्र सोनू, मोनू, शमशेर तथा तीन पुत्रियां सीमा, रीमा, परमशीला हैं।
घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। वहीं मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गयी। इसी बीच प्रभागीय वनाधिकारी दिनेश सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया तथा अंतिम संस्कार हेतु अपने पास से दस हजार नगद देने के साथ ही एक पुत्र को पिता के स्थान पर दैनिक वेतन भोगी नौकरी दिए जाने तथा स्वयं के पास से अन्य तरह की सहायता प्रदान करने का भी आश्वासन दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें

मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं नहीं होगी, पैसों की तंगी के कारण सैफई वाले करते हैं ऐसा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी: चकिया कोतवाल
मौके पर पहुंचे डीएफओ चंदौली दिनेश सिंह ने बताया कि मृतक उनके यहां नर्सरी में काम करता था अपने पास से और कर्मचारियों से चंदा लगाकर के परिवार की आर्थिक मदद की जाएगी। साथ ही मृतक के परिवार के एक व्यक्ति को उनकी जगह नौकरी दी जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि मौत कैसे हुई है। विभाग और शासन को भी पत्र लिखा जाएगा ताकि जो संभवत की मदद की जा सके।

Hindi News / UP News / चंदौली : नर्सरी में कर्मचारी का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.