बड़ी संख्या फरियादी अपनी समस्या जमीन के मामलों को लेकर आए थे और कुछ इलाज के लिए । सीएम योगी ने सभी की बारी बारी से समस्या को सुना और तुरंत कारवाई करने का निर्देश दिया । साथ ही इलाज के लिए धन की मांग लेकर आए लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आगे बढ़कर वह यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति का इलाज धन के अभाव में रुकने न पाए।
यह भी पढ़ें
Sultanpur : जेल से पेशी पर आया कैदी कोर्ट में मिला लहूलुहान,पुलिस पर पिटाई का आरोप
सीएम योगी बुधवार की सुबह हमेशा की तरह अपने आवास से निकलने के बाद योगी ने सबसे पहले गुरु गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनका दर्शन-पूजन किया। इसके बाद अपने गुरू महंत अवैधनाथ की समाधि पर जाकरके शीश झुकाया । फिर योगी आदित्यनाथ मंदिर में बने हिंदू सेवाश्रम में चले गए जहां पर लोग अपनी समस्याओं को सुनाने के लिए उनका इंतजार कर रहे थे । सीएम योगी आदित्यनाथ आज अपने गोरखपुर मंदिर में करीब 100 लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निर्देशित देते हुए कहा है कि इन सभी की तत्काल रूप से काम हो जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवरात्रि की नवमी और दशहरा को गोरखपुर में बड़ी धूमधाम से बनाएं हैं। सीएम योगी कल यानी नवमी दिन कन्याओं को भोज कराया और पांव पखारे। सीएम योगी आज सभी प्रदेश वासियों को दशवी यानी दशमी की शुभकानायें दी ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवरात्रि की नवमी और दशहरा को गोरखपुर में बड़ी धूमधाम से बनाएं हैं। सीएम योगी कल यानी नवमी दिन कन्याओं को भोज कराया और पांव पखारे। सीएम योगी आज सभी प्रदेश वासियों को दशवी यानी दशमी की शुभकानायें दी ।
यह भी पढ़ें