scriptUP News: दिल्ली से आए भाई-बहन को CM योगी ने दी दीक्षा, बोले- बहन को गुरु जैसा मानो पांव छूकर आशीर्वाद लो | CM Yogi gave initiation to brother and sister who came from Delhi | Patrika News
यूपी न्यूज

UP News: दिल्ली से आए भाई-बहन को CM योगी ने दी दीक्षा, बोले- बहन को गुरु जैसा मानो पांव छूकर आशीर्वाद लो

UP News : गुरु पूर्णिमा के दिन भी गोरक्षपीठाधीश्वर CM योगी आदित्यनाथ मातृशक्ति को सम्मान देना नहीं भूले, यह गोरक्षपीठ की परंपरा है।

Jul 03, 2023 / 03:27 pm

Prashant Tiwari

 cm-yogi-gave-initiation-to-brother-and-sister-who-came-from-delhi

दिल्ली से आए बच्चों को दुलारते CM योगी

गुरु पूर्णिमा पर्व पर आज गोरखनाथ मंदिर में हजारों लोग जुटे थे। इसी बीच एक ऐसा दृश्य सामने आए जो उपस्थित लोगों में योगी के प्रति और सम्मान भर दिया। योगी से आशीर्वाद लेने जुड़वा भाई, बहन भी अपने मां, पिता के साथ आए थे। जब दोनो बच्चे उनसे आशीर्वाद लेने गए तब जुड़वा भाई-बहन को उन्होंने स्नेह और आशीष तो दिया ही भाई को संस्कार की यह दीक्षा भी दी कि बहन का गुरु की भांति ही सम्मान करो। उन्होंने भाई से बहन के पांव स्पर्श कराए और आशीर्वाद दिलाया।
मुख्यमंत्री का बाल प्रेम देख सब मुग्ध हुए
गुरु पूर्णिमा पर आज गोरखनाथ मंदिर में सुबह से ही काफी भीड़ थी, इसी में गोरक्षपीठ का दर्शन करने नई दिल्ली से रजत अरोड़ा अपनी पत्नी मेघा और जुड़वा बच्चों, बेटी आद्या व बेटा अभव के साथ आए हुए थे। सोमवार सुबह जब इस परिवार की मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई। योगी ने सबको आशीर्वाद तो दिया ही जुड़वा भाई-बहन पर खूब प्रेम भी लुटाया। मुख्यमंत्री के बाल प्रेम को देखकर वहां पर मौजूद लोग मुग्ध हो गए।
मासूम भाई को भी बहन का सम्मान देना सिखाये
मुख्यमंत्री ने भाई अभव से प्यार से पूछा, बहन को सम्मान देते हो। उसने हां कहते हुए सिर हिलाया। इस पर सीएम ने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा है। बहन को भी गुरु जैसा मानो और पांव छूकर आशीर्वाद लो। अथव ने ऐसा ही किया। उसने बहन आद्या के पांव छुकर हाथ माथे पर लगा लिया। बच्चों के इस स्नेह पर योगी भी मोहित हो गए और दोनों को खूब प्यार व आशीष दिया।

ये भी पढ़ें: Heavy rain in UP: प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट
CM योगी ने अपने गुरूओं से लिया आशिर्वाद
सोमवार सुबह मुख्यमंत्री ने सबसे पहले नाथपंथ के आदिगुरु भगवान गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनकी पूजा की। वह परिसर में मौजूद सभी देव-विग्रहों के पास पहुंचे और उनका पूजन किया। उसके बाद वह बारी-बारी से बाबा गंभीरनाथ, अपने दादागुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ समेत ब्रह्मलीन गुरुओं की समाधि पर गए। सभी का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन कर आशीर्वाद लिया।

Hindi News/ UP News / UP News: दिल्ली से आए भाई-बहन को CM योगी ने दी दीक्षा, बोले- बहन को गुरु जैसा मानो पांव छूकर आशीर्वाद लो

ट्रेंडिंग वीडियो