भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला पहला वनडे मैच को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। मैच में आने वाले लोगों की चार पहिया-दोपहिया वाहनों को किसी भी हालत में शहीद पथ पर पार्क नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिये पुलिस को पूरी तरह से सतर्क रखा गया है।
यूपी पुलिस ने पहले ही दिन किक्रेट मैच को लेकर काफी तैयारियां कर रही हैं। जिससे कि मैच के समय लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। बुधवार को प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी यूपी, एडीजी लॉ एंड आर्डर, पुलिस आयुक्त, कमिश्नर, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून–व्यवस्था एवं जिलाधिकारी लखनऊ की एक मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग तय किया था कि शहर का यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई।
भारत और साउथ अफ्रीका का मैच दोपहर दो बजे से शुरू होना था लेकिन कल से ही लखनऊ में भारी बारिश होने के कारण मैच को आधा घंटे के लिए बढ़ा दिया गया था । टॉस का समय हमेशा की तरह 1 बजे का होता है लेकिन बारिश की वजह से डेढ़ बजे कर दिया गया है । बारिश अभी भी लगातार हो रही है जिसके कारण दोनों के बीच मैच होने में दिक्कतें आ रही हैं।
दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा तीन मैचों की टी20 सीरीज से शुरू हुआ। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया। आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका को छठे स्थान पर है। भारत ने अपने हाल के पांच एकदिवसीय मैचों में से सभी जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका अपने हाल के चार एकदिवसीय मैचों में से सिर्फ दो में जीत हासिल करने में सफल रहा है।