यूपी न्यूज

बीडीए से खरीदे प्लॉट, न जमा किया पैसा, न कराई रजिस्ट्री: आवंटियों को अब करना होगा ये…

बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने रामगंगा नगर आवासीय योजना के प्लॉट खरीदारों को चेतावनी दी है कि वे जल्द से जल्द अपने भूखंड की बकाया राशि जमा कर रजिस्ट्री करा लें।

बरेलीOct 06, 2024 / 06:51 pm

Avanish Pandey

बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने रामगंगा नगर आवासीय योजना के प्लॉट खरीदारों को चेतावनी दी है कि वे जल्द से जल्द अपने भूखंड की बकाया राशि जमा कर रजिस्ट्री करा लें। कई आवंटियों ने प्लॉट तो खरीद लिए हैं, लेकिन अब तक न तो किश्त जमा की है और न ही रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी की है। ऐसा न करने पर प्राधिकरण उनके भूखंडों का आवंटन रद्द कर सकता है।
रजिस्ट्री प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के तहत, प्राधिकरण से खरीदे गए भूखंडों की रजिस्ट्री प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दिया जा रहा है। इस दिशा में बीडीए ने अपने आवंटियों को नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्हें बकाया राशि जल्द से जल्द जमा करने और रजिस्ट्री कराने के लिए कहा गया है।
वीसी बीडीए की चेतावनी, होगी कार्रवाई

बीडीए के उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने नवरात्रि के मौके पर रामगंगा नगर आवासीय योजना के सभी आवंटियों से अपील की है कि वे अपनी बकाया राशि प्राधिकरण के कोष में जमा करें और रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी करें। प्राधिकरण की इस अपील को गंभीरता से न लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

Hindi News / UP News / बीडीए से खरीदे प्लॉट, न जमा किया पैसा, न कराई रजिस्ट्री: आवंटियों को अब करना होगा ये…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.