यूपी न्यूज

नेशनल हाइवे पर ट्रक और बाइक की टक्कर से बाइक बनी आग का गोला, बाइक सवार की झुलसने से हुई मौत

लखनऊ वाराणसी नेशनल हाइवे पर आज सुबह ट्रक और बाइक आपस में टकरा गई। टकराने के बाद बाइक में आग गई और बाइक पूरी तरह से चलकर खाक हो गई ।

Oct 03, 2022 / 01:55 pm

Anand Shukla

बाइक जलकर हुई खाक

लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे ट्रक और मोटरसाइकिल के टकराने से बाइक में आग लग गई। देखते ही बाइक आग का गोला बन धू- धू कर जलकर खाक हो गई । बाइक में आग लगने से बाइक सवार युवक बुरी तरह झुलस गया, जिसे पुलिस कर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया । मृतक युवक को वाराणसी की एक न्यायालय में लिपिक पद पर कार्यरत होना बताया जा रहा है ।
ट्रक से टकराने पर बाइक बनी आग का गोला
वहां पर मौजूद लोगों के अनुसार लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के मदनपुर गांव के निकट लखनऊ- वाराणसी हाईवे पर सुल्तानपुर की तरफ जा रहे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते बाइक आग का गोला बन गई। इससे बाइक सवार बुरी तरह से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगने से घायल, मास्टर माइंड हुआ फरार, बच्चा सही सलामत

आग की चपेट में युवक का मोबाइल आ गया और बाइक धू-धू कर जलने लगी। आसपास के ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। बुरी तरह से झुलसे युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि युवक के पास से जो परिचय पत्र मिला है। उसके अनुसार युवक का नाम व पता रामाश्रय सिंह यादव पुत्र धीरज सिंह यादव निवासी शिवपुर वाराणसी और उम्र लगभग 28 वर्ष है। अशोक कुमार सिंह कोतवाल लंभुआ ने बताया कि मृतक वाराणसी जिला न्यायालय में लिपिक के पद पर तैनात था और अपनी बड़ी बहन से मिलने लखनऊ बाइक से जा रहा था। हादसे के बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उसकी मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें

Navratri 2022 : आज महाअष्‍टमी के दिन भूलकर ना करें यह काम, वरना अधूरी रह जाएगी तपस्या

Hindi News / UP News / नेशनल हाइवे पर ट्रक और बाइक की टक्कर से बाइक बनी आग का गोला, बाइक सवार की झुलसने से हुई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.