scriptपूर्व सांसद धनंजय सिंह से जुड़ी बड़ी खबर, हाईकोर्ट ने सात साल की सजा के खिलाफ फैसला किया सुरक्षित | Big news related to former MP Dhananjay Singh, High Court reserved the decision against the seven year sentence | Patrika News
प्रयागराज

पूर्व सांसद धनंजय सिंह से जुड़ी बड़ी खबर, हाईकोर्ट ने सात साल की सजा के खिलाफ फैसला किया सुरक्षित

पूर्व सांसद धनंजय सिंह की सात साल की सजा के खिलाफ याचिका पर बृहस्पतिवार को एक घंटे 52 मिनट तक चली बहस के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया है।

प्रयागराजApr 25, 2024 / 06:33 pm

Krishna Rai

जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को एक मामले में जौनपुर एमपी एमएलए कोर्ट से सात साल की सजा सुनाई गई थी। सजा के खिलाफ धनंजय सिंह द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सजा पर रोक लगाने की गुहार लगाई गई थी। मामले में पहले भी दो बार सुनवाई हो चुकी थी। बृहस्पतिवार को फिर सुनवाई हुई। इस दौरान राज्य सरकार के वकील ने कोर्ट में पक्ष रखा। एक घंटे 52 मिनट तक चली बहस के बाद जस्टिस संजय कुमार सिंह ने फैसला सुरक्षित रख लिया। मामले में कल फैसला सुनाया जा सकता है।
सजा पर रोक नहीं लगी तो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे धनंजय सिंह
जौनपुर की एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा धनंजय सिंह को सात साल की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद उनका लोकसभा चुनाव लड़ना मुमकिन नहीं था। जिसके बाद पूर्व सांसद ने जौनपुर के स्पेशल कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी । यदि उच्च न्यायालय ने सजा पर रोक लगाई तो ही धनंजय लोकसभा चुनाव लड़ पाएंगे। हालांकि इस मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है, और अब फैसले का इंतजार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो