यूपी न्यूज

पूर्व सपा जिला पंचायत सदस्य की अवैध कॉलोनी पर गरजा बीडीए का बुलडोजर, कई निर्माण ढहाए

बरेली के लालफाटक रोड पर अवैध कॉलोनियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सोमवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने एक अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया।

बरेलीOct 08, 2024 / 10:48 am

Avanish Pandey

बरेली। बरेली के लालफाटक रोड पर अवैध कॉलोनियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सोमवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने एक अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई उस कॉलोनाइजर के खिलाफ की गई, जिसने बीडीए के सर्वे के दौरान सुपरवाइजरों को बंधक बनाकर मारपीट की थी। इस घटना से शहर के अन्य कॉलोनाइजरों में भी हड़कंप मच गया है।
बीडीए की टीम को बना लिया था बंधक

शुक्रवार को बीडीए के सुपरवाइजर ओमप्रकाश और उनके सहयोगी सुपरवाइजर बच्चन वर्मा अवैध निर्माण की जांच के लिए लालफाटक क्षेत्र के बद्रीनाथपुरम आकाशवाणी केंद्र के पास सर्वे कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान राजकुमार सिंह, जो एक पूर्व सपा जिला पंचायत सदस्य हैं, ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बीडीए टीम के साथ बदसलूकी की और उन्हें बंधक बना लिया।
बीडीए की सख्त कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में खलबली

इस घटना के बाद सोमवार को बीडीए की टीम, सहायक अभियंता हरीश चौधरी और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में, राजकुमार सिंह की अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर लेकर पहुंची और कई निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. ने बताया कि यह कॉलोनी बिना किसी स्वीकृत नक्शे के विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण ने पहले भी इस अवैध निर्माण के खिलाफ नोटिस जारी किया था, लेकिन निर्माण कार्य को नहीं रोका गया। इसके बाद सोमवार को यह कार्रवाई की गई। सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजकुमार सिंह यादव और उनके साथियों के खिलाफ बीडीए टीम पर हमले के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Hindi News / UP News / पूर्व सपा जिला पंचायत सदस्य की अवैध कॉलोनी पर गरजा बीडीए का बुलडोजर, कई निर्माण ढहाए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.