यूपी न्यूज

बरेली के हॉस्पिटल में बच्चे की मौत, डॉक्टर पर लगाये गंभीर आरोप, जाने मामला

बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में एक 7 महीने के मासूम बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद बच्चे के माता-पिता ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

बरेलीOct 03, 2024 / 10:24 pm

Avanish Pandey

बरेली| बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में एक 7 महीने के मासूम बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद बच्चे के माता-पिता ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृत बच्चे के पिता अबरार हुसैन ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया, जिससे उनके बेटे की जान चली गई।
बच्चे को अस्पताल में किया गया था भर्ती
अबरार हुसैन ने बताया कि उनका 7 महीने का बेटा दौरे की समस्या से पीड़ित था। उसे 6 दिन पहले अमित अग्रवाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने पहले बताया था कि बच्चा ठीक हो रहा है, लेकिन बुधवार सुबह एक इंजेक्शन लगाने के बाद बच्चे की हालत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
माता-पिता का आरोप: गलत इंजेक्शन से हुई मौत
बच्चे के पिता का कहना है कि डॉक्टर ने सुबह कहा था कि बच्चा ठीक हो रहा है, लेकिन एक इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी मौत हो गई। उन्होंने जब डॉक्टर से इसके बारे में पूछा तो डॉक्टर ने बेहद असंवेदनशील तरीके से कहा, “बच्चे की मौत हो गई है, लेकिन आप मेरी फीस दे दीजिए।”
मां की हालत गंभीर, अस्पताल में हंगामा
मासूम की मौत से बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मां ने बताया कि उनका बेटा सुबह तक बिल्कुल ठीक था, लेकिन डॉक्टर ने एक और इंजेक्शन लगाने की बात कहकर उसे कमरे में ले गए। थोड़ी देर बाद उन्हें सूचना मिली कि उनके बच्चे की मौत हो गई है। इस खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया और अस्पताल में हंगामा हो गया।
डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, जांच की मांग
परिवार ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर की लापरवाही और गलत इंजेक्शन की वजह से उनके बच्चे की मौत हुई है। हंगामे के दौरान डॉक्टर ने उल्टा परिवार को धमकाने की भी कोशिश की। परिवार ने प्रशासन से इस मामले की जांच की मांग की है, ताकि डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके।

Hindi News / UP News / बरेली के हॉस्पिटल में बच्चे की मौत, डॉक्टर पर लगाये गंभीर आरोप, जाने मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.