जिला अस्पताल में व्हील चेयर और स्ट्रेचर की कमी, गंभीर मरीज को कंधे पर लेकर जाता तीमारदार
कुमार विश्वास ने अनिरुद्धाचार्य को बताया अज्ञानी वायरल वीडियो होने के बाद जाने-माने कवि डॉ कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए अनिरुद्धाचार्य को अज्ञानी बताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है यह प्रचंड मूर्खता है। पर समस्या यह है कि हमारे तथाकथित धर्म-संस्कृति रक्षक भी इस पर कुछ नहीं बोलेंगे क्योंकि उनकी भावनाएं भी अपने राजनीतिक खेमों पर ही आहत होती हैं।कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही ने विधायक भड़के, बोले – देर तक सोते हो तभी तो अधिकारी करते हैं हरामखोरी
शास्त्रों में जो लिखा है वहीं मैंने बताया : कथावाचक अनिरुद्धाचार्यसोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शास्त्रों में जो लिखा है वही मैंने कहा है। सीता मां और द्रोपदी अति से अधिक सुंदर थी। जिसकी वजह से रावण ने उनकी सुंदरता को देखकर उनका हरण किया था क्योंकि रावण के मन में वासना जाग गई थी।