scriptकथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दिया विवादित बयान, बोले- रावण ने वासना के लिए किया था मां सीता का हरण, कवि कुमार विश्वास ने बताया अज्ञानी | Anirudh Acharya gave controversial statement said Ravana had abducted | Patrika News
यूपी न्यूज

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दिया विवादित बयान, बोले- रावण ने वासना के लिए किया था मां सीता का हरण, कवि कुमार विश्वास ने बताया अज्ञानी

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वें कह रहे हैं कि मां सीता और द्रोपदी अधिक सुंदर थी। मां सीता को देखकर रावण के मन में वासना जाग गई थी। इसलिए रावण ने माता सीता का हरण किया था ।

Oct 14, 2022 / 07:03 pm

Anand Shukla

Anuradhyacharya

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य

व्यास पीठ पर बैठकर लोगों को धर्म का पाठ पढ़ाने वाले भगवताचार्य जब अपनी ही मर्यादा खो बैठें तो समझिए धर्म के ठेकेदार अपनी दुकान चलाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं। वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
चर्चा का विषय बनने का कारण है मां सीता और द्रोपदी की गई अभद्र टिप्पणी। व्यास पीठ पर बैठकर एक तरफ तो लोगों को धर्म का पाठ पढ़ाते हैं, वहीं दूसरी तरफ हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने से बाज नहीं आते। कथा के दौरान अनिरुद्धाचार्य ने कहा था कि नारी का अति सुंदर होना उसके लिए हानिकारक है। माता सीता और द्रोपदी भी अति से ज्यादा सुंदर थीं। रावण ने सीता का हरण इसलिए किया था सीता की सुंदरता को देखकर रावण के मन में वासना जाग गई थी।
यह भी पढ़ें

जिला अस्पताल में व्हील चेयर और स्ट्रेचर की कमी, गंभीर मरीज को कंधे पर लेकर जाता तीमारदार

कुमार विश्वास ने अनिरुद्धाचार्य को बताया अज्ञानी

https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/1580465539918729217?ref_src=twsrc%5Etfw
वायरल वीडियो होने के बाद जाने-माने कवि डॉ कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए अनिरुद्धाचार्य को अज्ञानी बताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है यह प्रचंड मूर्खता है। पर समस्या यह है कि हमारे तथाकथित धर्म-संस्कृति रक्षक भी इस पर कुछ नहीं बोलेंगे क्योंकि उनकी भावनाएं भी अपने राजनीतिक खेमों पर ही आहत होती हैं।
अनिरुद्ध आचार्य के विवादित बयान वाले वीडियो वायरल होने से अब घमासान छिड़ गया है। लोग उनके इस वीडियो पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। जो भी भागवताचार्य के इस वीडियो को सुन रहा है वो उसकी निंदा कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के बयान व्यास पीठ पर बैठकर किसी कथा प्रवक्ता को शोभा नहीं देता। हम इसका घोर विरोध और निंदा करते हैं।
यह भी पढ़ें

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही ने विधायक भड़के, बोले – देर तक सोते हो तभी तो अधिकारी करते हैं हरामखोरी

शास्त्रों में जो लिखा है वहीं मैंने बताया : कथावाचक अनिरुद्धाचार्य
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शास्त्रों में जो लिखा है वही मैंने कहा है। सीता मां और द्रोपदी अति से अधिक सुंदर थी। जिसकी वजह से रावण ने उनकी सुंदरता को देखकर उनका हरण किया था क्योंकि रावण के मन में वासना जाग गई थी।

Hindi News / UP News / कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दिया विवादित बयान, बोले- रावण ने वासना के लिए किया था मां सीता का हरण, कवि कुमार विश्वास ने बताया अज्ञानी

ट्रेंडिंग वीडियो