scriptअमृत महोत्सवः 15 अगस्त के महापर्व पर आजादी का जबरदस्त उत्साह, देखिए मनमोहक दृश्य | Patrika News
यूपी न्यूज

अमृत महोत्सवः 15 अगस्त के महापर्व पर आजादी का जबरदस्त उत्साह, देखिए मनमोहक दृश्य

Azadi ka Amrit Mahotsav in UP: 15 अगस्त पर आजादी के अमृत महोत्सव मानने के लिए देशभर में खूब तैयारियां हो रही है। इसी कड़ी में यूपी का राजधानी लखनऊ में भी आजादी के महोत्सव को यादगार बनाने के लिए रिहर्सल किया गया। विधानसभा के सामने ऐसे अनोखे दृष्य देखकर मन मंत्रुमुग्ध हो जाएगा।

Aug 14, 2022 / 02:25 pm

Snigdha Singh

आकर्षण का केंद्र रहा नृत्य
1/5

अमृत महोत्सव के रिहर्सल में महिलाओं ने घूंघट में नृत्य किया। इसे देखने के लिए आस-पास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घूंघट डाल कर बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में लोगों के लिए ये आकर्षण के केंद्र होगा।

पुलिस ने किया परेड
2/5

15 अगस्त के पहले लखनऊ में पुलिस कर्मियों ने परेड कर रिहर्सल किया। वैसे तो 15 अगस्त पर हर साल परेड होती है। लेकिन आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर इस बार खास कार्यक्रम भी रखे गए हैं।

डांडिया की खनक
3/5

आजादी के अमृत महोत्सव पर स्पेशल कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं। इसमें अलग तरह के वेशभूषा में युवकों ने बैठकर डांडिया प्रस्तुत कर मनमोह लिया। डांडिया की खनक ने लोगों को आकर्षित किया।

अनोखी कला का संगम
4/5

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 15 अगस्त के खास मौके पर अनोखी कलाओं का संगम देखने को मिलेगा। इसी में युवक लाठियों के सहारे चलकर अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

देशभक्ति प्रस्तुति
5/5

आजादी के महापर्व में महिलाओं का समूह देशभक्ति गीत में अपनी प्रस्तुति देंगी। तिंरगे के परिधानों में अपनी प्रस्तुति भी देंगी।

Hindi News / Photo Gallery / UP News / अमृत महोत्सवः 15 अगस्त के महापर्व पर आजादी का जबरदस्त उत्साह, देखिए मनमोहक दृश्य

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.