गजब: दुकान मिठाई की और गाड़ी में लिखवाया ‘विधायक’, पुलिस ने सिखाया सबक, तस्वीरें बोलती हैं
शासन की मंशानुरूप चलाए जा रहे अभियान के तहत रामादेवी चौराहा पर टीआई पूर्वी जोन के निर्देशन में टीएसआई पूर्वी दीपक तिवारी व सेक्टर प्रभारी सतेन्द्र पाल सिंह द्वारा हूटर,ब्लैक फिल्म,प्रेसर हॉर्न आदि के विरूद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही की गई।
शासन के मंशानुरूप चलाए जा रहे अभियान में डीसीपी यातायात भी मौजूद थी। नीली बत्ती, ब्लैक फिल्म, हूटर, उत्तर प्रदेश सरकार, भारत सरकार, पुलिस कलर लगाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने यातायात के नियमों के पालन की अपील की।
2/6
बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था भारत सरकार, कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने की कार्रवाई
3/6
बीजेपी का झंडा और दो-दो हूटर, पुलिस ने की कार्रवाई
4/6
भारत सरकार रक्षा मंत्रालय लिखी गाड़ी पर भी की गई कार्रवाई
5/6
शासन के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान में उस समय ऐसी गाड़ी पुलिस के शिकंजे में फंसी। जिसमें विधायक लिखा था। रावतपुर तिराहा पर मीनू मिष्ठान भंडार के नाम से मिठाई की दुकान चलाने वाले ने अपने वाहन में विधायक लिखवा रखा था। अनाधिकृत रुप से विधायक लिखकर वाहन चलाने पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।
6/6
वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी संख्या में हूटर भी बरामद हुए।