scriptLucknow Cow Rescue: लखनऊ में 70 फुट ऊंचाई पर चढ़ी गाय का 8 घंटे लंबा रेस्क्यू, पुलिस और फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बची जान! | 8-hour-long rescue cow that climbed to height 70 feet in Lucknow, lives of police and fire brigade saved | Patrika News
यूपी न्यूज

Lucknow Cow Rescue: लखनऊ में 70 फुट ऊंचाई पर चढ़ी गाय का 8 घंटे लंबा रेस्क्यू, पुलिस और फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बची जान!

Lucknow Cow Rescue: लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र के आनंद नगर की रेलवे कॉलोनी में एक गाय के 70 फुट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ जाने से हड़कंप मच गया। बुधवार को यह गाय टंकी के खुले दरवाजे से अंदर घुसकर ऊपर चढ़ गई थी।

लखनऊSep 13, 2024 / 09:31 am

Ritesh Singh

Lucknow Cow Rescue

Lucknow Cow Rescue

Lucknow Cow Rescue: लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में बुधवार को एक अजीबोगरीब घटना हुई जब आनंद नगर के मुनव्वर बाग रेलवे कॉलोनी स्थित 70 फुट ऊंची पानी की टंकी पर एक गाय चढ़ गई। स्थानीय निवासियों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। यह घटना तब हुई जब टंकी का दरवाजा खुला रह गया, और गाय किसी तरह वहां चढ़ गई।
यह भी पढ़ें

UP Rain Alert: यूपी के 35 जिलों में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, लखनऊ सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

तेज बारिश के बावजूद जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

मामले की गंभीरता को देखते हुए आलमबाग थाना प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने तुरंत पुलिस उच्चाधिकारियों को सूचना दी और आलमबाग फायर स्टेशन की टीम को बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम, तेज बारिश के बावजूद, मौके पर पहुंची और करीब 8 घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन को रात 2 बजे के आसपास सफलतापूर्वक अंजाम दिया। गाय को सुरक्षित नीचे उतारने के बाद, स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम की प्रशंसा की।
यह भी पढ़ें

UP School Holiday Alert: यूपी में भारी बारिश मचाएगी कहर: 10 जिलों में रेड अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी, मौसम विभाग की चेतावनी

रेलवे विभाग की लापरवाही पर सवाल

इस घटना ने रेलवे विभाग की लापरवाही को भी उजागर किया। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि टंकी का दरवाजा हमेशा खुला रहता है और पंप ऑपरेटर सुबह-शाम पंप चलाकर चला जाता है, जबकि वहां कोई केयरटेकर मौजूद नहीं रहता। इस लापरवाही का खामियाजा इस बेज़ुबान गाय को भुगतना पड़ा।
यह भी पढ़ें

Good News: उ.प्र. परिवहन निगम का नया कदम: बसों की लाइव लोकेशन अब यात्रियों के मोबाइल पर!

खुले दरवाजे से गाय चढ़ी टंकी पर, स्थानीय निवासियों ने की शिकायत

इस घटना से सीख लेते हुए, स्थानीय प्रशासन ने टंकी के दरवाजे को हमेशा बंद रखने और पंप हाउस पर उचित सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News/ UP News / Lucknow Cow Rescue: लखनऊ में 70 फुट ऊंचाई पर चढ़ी गाय का 8 घंटे लंबा रेस्क्यू, पुलिस और फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बची जान!

ट्रेंडिंग वीडियो