यह भी पढ़ें
सांसद साक्षी महाराज का विवादित बयान, बोले- ‘4 बीवी 40 बच्चे’ नहीं चलेगा, बनेगा जनसंख्या नियंत्रण कानून
सूचना विभाग से विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसके अनुसार निदेशालय से नोटिफाईड और गैर नोटिफाईड वक्फ संपत्तियों की तहसीलवार सूची और दफा 37 की नकल का हिंदी पीडीएफ Wamsi Portal पर उपलब्ध है। इसके साथ ही गजट की पीडीएफ भी Wamsi Portal पर उपलब्ध करा दी गई है। यह सूची तहसीलवार उपलब्ध कराई गई है। इसमें सुन्नी और सिया वक्फ की संपत्तियां का उल्लेख है। निदेशालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नोटिफाईड या गैर नोटिफाईड वक्फ संपत्तियों की संख्या 1762 है। Wamsi Portal से सुन्नी या सिया वक्फ संपत्तियों की संख्या 2367 है। सत्यापन सूची उपलब्ध कराएं जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सभी उप जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि Wamsi Portal और दफा 37 रजिस्टर में दर्ज परिसंपत्तियों का जल्द से जल्द सत्यापन करवा कर लें। सत्यापन की सूचना अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को भेज दें। जिससे समय से शासन को सूचना भेजी जा सके।