उन्नाव. 23 जनवरी को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा TET 2021 तीसरी आंख की निगरानी में कराई जाएगी। परीक्षा, परीक्षार्थियों पर पैनी नजर रहेगी। परीक्षा नकलविहीन सम्पन्न करायी जायेगी। कोविड-19 प्रोटोकाॅल का शत प्रतिशत पालन किया जायेगा। परीक्षार्थियों को केवल काला बाॅल प्वांइट पेन व प्रवेश पत्र ले जाने की अनुमति रहेगी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार निराला प्रेक्षागृह में आयोजित परीक्षा से संबंधित अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए उनके विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों ने असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। सभी स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट सारी व्यवस्था दुरुस्त कर लें। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने 23 जनवरी को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 को सकुशल व निर्विघ्न करने के निर्देश दिए। कक्ष निरीक्षक इस बात का हलफनामा दें कि कोई भी रिश्तेदार उनका पेपर नहीं दे रहा है।
अधिकारी वह परीक्षार्थी नहीं ले जा पाएंगे से सामान
कोई भी परीक्षार्थी के साथ ड्यूटी में लगाये गये अधिकारी व कर्मचारी को परीक्षा केंद्र में मोबाइल, घड़ी, एटीएम कार्ड, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, विद्युत उपकरण, चैन, अंगूठी, लॉकेट आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केंद्र व्यवस्थापक परीक्षार्थियों को समय के बारे में सही जानकारी देने के लिए हाल में दीवार घड़ी जरूर लगवा लें। कोविड-19 प्रोटोकॉल का अक्षरसः पालन होना चाहिए। प्रश्न पत्र की शील्ड पैक परीक्षा कक्ष में ही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खोला जाएगा और परीक्षा समाप्त होने के बाद उन्हें सील पैक कराना होगा।
यह भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन केंद्र में प्लास्टिक के अंगूठे क्यों, जानें पूरा मामला
एलआईयू और एसटीएफ को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने असामाजिक तो पर नजर रखने के लिए एलआईयू और एसटीएफ को भी निर्देशित किया है। उन्होंने सक्रिय रहकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। जिलाधिकारी ने कहा है कि टेट की परीक्षा बहुत ही संवेदनशील है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक में एसपी दिनेश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेंद्र सिंह, अपर जिला अधिकारी न्यायिक विकास कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विजेता, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडे सहित अन्य लोग मौजूद थे।