पंचायत चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षाओं पर असर
यूपी बोर्ड की 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षा कब से शुरू होंगे पर संशय बरकरार है और छात्र छात्राओं के साथ विभाग में भी चर्चाओं का दौर जारी है। पंचायत चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षा की तारीख अस्त व्यस्त हो गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के अनुसार शीघ्र ही बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित हो सकती है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि 5 मई से बोर्ड पेपर शुरू हो सकते हैं। इसकी आधिकारिक घोषणा होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। संभावना व्यक्त की जा रही है कि जून महीने में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।