उन्नाव

उन्नाव: एसपी ने थाना प्रभारियों के चालकों में किया बड़ा फेरबदल, नौ का स्थानांतरण, तीन लाइन हाजिर,

Transfer to Police Department उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने तीन थाना प्रभारियों के जीप चालकों को लाइन हाजिर किया है। इसके साथ ही पुलिस लाइन से तीन आरक्षी चालकों को थाना में भेजा गया है।

उन्नावNov 07, 2024 / 03:33 pm

Narendra Awasthi

Transfer to Police Department उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों के वाहन चालकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस विभाग से जारी की गई सूचना में तीन थाना प्रभारी के चालकों को लाइन हाजिर किया गया है। जबकि पुलिस लाइन से दो चालकों को थाना में तैनाती की गई है। लाइन हाजिर होने वाले थाना प्रभारी के चालकों में फतेहपुर 84, थाना दही, और थाना पुरवा, शामिल है। कुल 9 चालकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है।
यह भी पढ़ें

Public holidays: 7 नवंबर और 15 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, एलआईसी लगातार तीन दिन बंद

उत्तर प्रदेश उन्नाव में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने आरक्षी चालक राजेश कुमार वर्मा को पुलिस लाइन से थाना दही स्थानांतरित किया है। जबकि थाना दही के आरक्षी चालक मोहम्मद इमरान को लाइन हाजिर किया गया है। इसी प्रकार फतेहपुर 84 थाना के आरक्षी चालक दिनेश कुमार और थाना पुरवा के आरक्षित चालक अमर सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है।

थाना असोहा से भेजा गया कोतवाली

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरक्षी चालक धर्मेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से थाना फतेहपुर 84, आरक्षित चालक जयकिशन सचान को पुलिस लाइन से थाना पुरवा, आरक्षी चालक राजेश कुमार को थाना आसीवन से थाना असोहा, आरक्षी चालक राजकुमार यादव को थाना कोतवाली से थाना आसीवन, आरक्षी चालक राम प्रकाश पाल को थाना असोहा से थाना कोतवाली भेजा गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Unnao / उन्नाव: एसपी ने थाना प्रभारियों के चालकों में किया बड़ा फेरबदल, नौ का स्थानांतरण, तीन लाइन हाजिर,

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.