उन्नाव

उन्नाव पुलिस का गजब कारनामा: मुर्दे के खिलाफ दर्ज कर ली FIR फिर आगे जो हुआ….

इस मामले में मृतक के भाई का कहना है कि उसके भाई की प्रेम नगर चौराहे पर साल 2018 सड़क हादसे में जान चली गई थी। इसके बावजूद दरोगा ने मुकदमा दर्ज कर चार्टशीट दाखिल कर दी। जब हमें नोटिस मिला तो हमने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

उन्नावMay 28, 2022 / 03:14 pm

Jyoti Singh

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में अनोखा मामला देखने को मिला। यहां एक दरोगा ने चार साल पहले सड़क दुर्घटना में जान गंवा चुके युवक के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं जब मृतक के पिता ने दरोगा से इस बावत बात कर उन्हें बेटे की मौत की जानकारी देनी चाही तो दरोगा ने उनकी एक भी नहीं सुनी। इसके बाद दरोगा ने फर्जी तरीके से मृतक पर केस फाइल कर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी। जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने कोर्ट में गुहार लगाई है। वहीं कोर्ट के आदेश पर इस मामले में दरोगा समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: बरेली में संचालित अवैध अस्पतालों पर चला स्वास्थ्य विभाग का हंटर, अब तक इतने किए गए सील

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में करीब दो साल पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसमें दूसरे पक्ष ने मारपीट कर पहले पक्ष से जान से मारने की धमकी देकर उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया था। इस मामले में मृतक युवक का भी नाम भी एफआईआर में शामिल करा दिया गया। वहीं जब युवक के पिता ने दरोगा को बेटे की मौत होने की जानकारी देनी चाही और दरोगा से कहा, कि उसका नाम मुकदमे से हटा दीजिए तो दरोगा ने उसकी एक नहीं सुनी। साथ ही मुकदमे में नामित तीन लोगों के साथ मृतक युवक के खिलाफ चार्जशीट लगाकर कोर्ट में दाखिल कर दिया।
ये भी पढ़ें: Encounter In Ghaziabad: बदमाशों पर कहर बनकर टूटी पुलिस, एक रात में दो इनामी अभियुक्तों को किया ढेर

एएसपी ने कही जांच की बात

उधर, इस मामले में मृतक के भाई का कहना है कि उसके भाई की प्रेम नगर चौराहे पर साल 2018 सड़क हादसे में जान चली गई थी। इसके बावजूद दरोगा ने मुकदमा दर्ज कर चार्टशीट दाखिल कर दी। जब हमें नोटिस मिला तो हमने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के बाद दरोगा समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। वहीं इस पूरे मामले पर एएसपी शशि शेखर सिंह ने कहा इस मामले की विभागीय जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।

Hindi News / Unnao / उन्नाव पुलिस का गजब कारनामा: मुर्दे के खिलाफ दर्ज कर ली FIR फिर आगे जो हुआ….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.