उन्नाव सर्विलांस सेल टीम को बड़ी सफलता मिली। जब पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया। ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत संविधान की मदद से जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के लोकेशन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुल 81 गुमशुदा मोबाइल बरामद किया गया। जिसकी कीमत 13 लाख 45 हजार रुपये है। पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में आज बरामद किए गए फोन को उनके धारकों को सुपुर्द किया गया।
शत प्रतिशत बरामदगी के एसपी ने दिए थे निर्देश
पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री दीपक भूकर गुमशुदा मोबाइलों के सम्बन्ध में समय-समय पर सर्विलांस टीम को निर्देश देते रहते हैं। जिसमें उनका कहना है कि गुमशुदा मोबाइल के मामलों में शत-प्रतिशत बरामदगी की जाए। सर्विलांस टीम ने 81 मोबाइल फोनों को भिन्न-भिन्न स्थानों से बरामद किया। अपने खोए हुए मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल गये। उन्होंने पुलिस को शुक्रिया कहा। बरामदगी के मामले में प्रभारी सर्विलांस सेल उपनिरीक्षक मुन्ना कुमार, हेड कांस्टेबल राधेश्याम, प्रशान्त चौहान, कांस्टेबल शुभम तोमर, कांस्टेबल प्रशान्त बालियान, कांस्टेबल अरूण यादव की प्रमुख भूमिका रही।